• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तंबाकू मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत ब्लाक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

Block level workshop organized under tobacco liberation awareness campaign - Kotputli-behrore News in Hindi

कोटपूतली-बहरोड़। नीमराना पंचायत समिति सभागार मे सोमवार को तंबाकू मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि नीमराना पंचायत समिति प्रधान संतोष बलवान यादव एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता बलवान सिंह यादव प्रथम जिलाध्यक्ष रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास अधिकारी ओमप्रकाश निर्मल के द्वारा की गई| कार्यक्रम में तंबाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में उपस्थित लोगों से तंबाकू के सेवन को छोड़ने की अपील की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीमराना पंचायत समिति प्रधान संतोष यादव ने भी बताया कि तंबाकू के सेवन से प्रतिवर्ष लाखो लोगो की मृत्यु हो जाती है। अतः तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करना जरुरी है। इसके बाद भाजपा नेता बलवान सिंह यादव ने कहा कि तंबाकू सेवन हमारे समाज और स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर समस्या बन चुकी है। यह केवल एक व्यक्तिगत आदत नहीं, बल्कि एक सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट बन चुका है। तंबाकू के सेवन से न सिर्फ हम अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि इसके कारण देश को भी आर्थिक और सामाजिक रूप से भारी नुकसान होता है।
तंबाकू में मौजूद हानिकारक रासायनिक तत्व कैंसर, दिल की बीमारियाँ, श्वसन समस्याएँ, और कई अन्य गंभीर बीमारियाँ उत्पन्न करते हैं। खासकर हमारे युवा वर्ग में तंबाकू सेवन की आदत तेजी से बढ़ रही है, जो भविष्य में गंभीर समस्याओं का कारण बन सकती है।
हमारे समाज को इस बीमारी से बचाने के लिए जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है। आज का यह कार्यक्रम इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें मिलकर तंबाकू के खतरों के बारे में लोगों को बताने और उन्हें इसके नशे से मुक्ति पाने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है।
मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि हम इस मुहिम को सिर्फ आज तक सीमित न रखें, बल्कि यह एक निरंतर प्रक्रिया बने, जो हमारे समाज में हर घर, हर गांव, और हर शहर में तंबाकू के खिलाफ एक मजबूत आवाज बन सके।
आप सबका साथ इस लड़ाई में अनमोल है, और हम सब मिलकर इस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। मैं यह आश्वासन देता हूं कि हमारी सरकार और हम सभी मिलकर इस दिशा में ठोस कदम उठाएंगे ताकि तंबाकू का सेवन करने वालों की संख्या को न्यूनतम किया जा सके और तंबाकू मुक्त समाज की ओर हम बढ़ सकें।
विकास अधिकारी ओमप्रकाश निर्मल ने बताया कि तंबाकू उत्पादों पर चेतावनी लिखी होने के बाद भी लोग तंबाकू उत्पादों का सेवन करते हैं। ऐसे लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देवे तथा उनकी तंबाकू की लत को छुड़वाने का प्रयास किया जाये।
इस अवसर पर बी सी एम् ओ डा. सुरेश यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष अजीत सिंह यादव सहित सरपंच गण, पंचायत समिति स्टाफ, मेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Block level workshop organized under tobacco liberation awareness campaign
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kotputli, behror, tobacco liberation awareness program\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kotputli-behrore news, kotputli-behrore news in hindi, real time kotputli-behrore city news, real time news, kotputli-behrore news khas khabar, kotputli-behrore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved