• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

छः दिवसीय बहरोड़ प्रीमियर लीग वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता में भीमपुरा ने जीता खिताब, माजरा रही उपविजेता

Bhimpura won the title in the six-day Behror Premier League Volleyball Shooting Competition, Majra was the runner-up. - Kotputli-behrore News in Hindi

बहरोड़। महात्मा गांधी स्कूल खेल मैदान में केंद्रीय मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के जन्मदिवस के अवसर पर 30 जून से शुरू हुई अलवर जिला क्रिकेट एसोसिएशन संघ अध्यक्ष एवं आरसीए सदस्य मोहित यादव के जन्मदिवस 5 जुलाई को समापन हुई छः दिवसीय बहरोड़ प्रीमियर लीग वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता का शनिवार रात 9:30 बजे का समापन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 29 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नीमराना के भीमपुरा गांव की टीम ने जीता। विजेता टीम को 51 हजार रुपए का नगद इनाम दिया गया ।

कार्यक्रम संयोजक रामनरेश यादव ने बताया कि फाइनल मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा। वालीबाल प्रतियोगिता में माजरा की टीम उपविजेता रही। वहीं ढूंढारिया की टीम तीसरे स्थान पर रही। विजेता टीम को 51,000 रुपए, उपविजेता को 31,000 रुपए और तीसरे स्थान की टीम को 11,000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भी दिए गए।
गांव गंडाला, बहरोड़ नैनसुख और बुढवाल की टीमों को बेहतर प्रदर्शन के लिए 5-5 हजार रुपए का प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में अलवर जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष,एवं आरसीए सदस्य मोहित यादव मुख्य अतिथि रहे उन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण करने के बाद खेलों को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि जो टीम प्रथम नहीं आ पाई उनके खिलाड़ी निराश न हो मेहनत करे अगली साल प्रतियोगिता फिर आयोजित की जाएगी। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं को सकारात्मक दिशा मिलती है कोई भी खेल युवकों को अपराध और नशे की प्रवृति से दूर रखते हैं।
टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद सभी खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों ने एक साथ इकट्ठे होकर डांस किया। इस दौरान खेल मैदान में खेल प्रेमियों की भारी भीड़ मौजूद रही। आयोजकों ने भविष्य में और बड़े स्तर की प्रतियोगिताएं कराने का संकल्प लिया। टूर्नामेंट समापन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी महात्मा गांधी स्कूल खेल मैदान पहुंचे थे। यहां उन्होंने टॉस कर खेल का शुभारंभ कर प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों से भी मुलाकात कर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त नूर मोहमद, प्रधानाचार्य महिपाल यादव,धर्मपाल पीटीआई,ओमप्रकाश पीटीआई,चरणसिंह पीटीआई,धर्मपाल पीटीआई,कृष्ण चंद पीटीआई,राजेंद्र कुमार अध्यापक, मंडल अध्यक्ष माजरीअश्वनी टाइगर,अनिल बोहरा,कर्मवीर यादव,महामंत्री देवेंद्र यादव,जिला पार्षद ओम यादव,राजपाल प्रधान,राहुल अध्यक्ष गुंता सहित खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bhimpura won the title in the six-day Behror Premier League Volleyball Shooting Competition, Majra was the runner-up.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhimpura, won, behror premier league, volleyball shooting competition, majra, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kotputli-behrore news, kotputli-behrore news in hindi, real time kotputli-behrore city news, real time news, kotputli-behrore news khas khabar, kotputli-behrore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved