• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत विकास परिषद शाखा नीमराना का दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न

Bharat Vikas Parishad Branch Neemrana Inauguration Ceremony Concludes - Kotputli-behrore News in Hindi

-नई कार्यकारिणी ने समाजसेवा, संस्कार और राष्ट्र निर्माण का लिया संकल्प नीमराना। भारत विकास परिषद शाखा नीमराना का दायित्व ग्रहण समारोह दिल्ली जयपुर नैशनल हाईवे 48 स्थित एक होटल में उत्साहपूर्ण और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शपथ लेकर संगठन की विचारधारा को आगे बढ़ाने तथा समाज और राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी नीमराना महेंद्र सिंह यादव तथा मुख्य वक्ता ज्ञान ज्योति गुरुकुल रीवाला धाम के पूज्य श्री गणेशानंद महाराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय अंगदान–देहदान प्रकल्प प्रमुख सुभाष मीणा ने किया, जबकि सहयोग जिला सह समन्वयक सत्यवीर यादव द्वारा प्रदान किया गया।
भारत विकास परिषद शाखा नीमराना की कार्यकारिणी में संरक्षक अमित यादव (एडवोकेट), अध्यक्ष अनिल कुमार जांगिड़, सचिव शशांक भारद्वाज, कोषाध्यक्ष सतवीर सिंह, उपाध्यक्ष सुनील कुमार जुनेजा, संगठन मंत्री विक्रम सिंह, संपर्क संयोजक सुधीर कुमार यादव एवं सत्य प्रकाश जांगिड़, सेवा संयोजक राजेंद्र यादव, संस्कार संयोजक सीमा देवी, पर्यावरण संयोजक गुरिंदर नाथ भारद्वाज व मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार झा शामिल हैं।
मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद समाजहित में उत्कृष्ट कार्य कर रही है और नीमराना शाखा के गठन से समाजसेवा को नई दिशा मिलेगी।
मुख्य वक्ता पूज्य गणेशानंद जी महाराज ने कहा कि भारत अपनी संस्कृति और संस्कारों से विश्व में अग्रणी है और परिषद समाज में इन मूल्यों को जीवित रखने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर 45 सदस्यों ने सेवा और संस्कार का संकल्प लिया, जिससे समारोह का वातावरण और भी प्रेरणादायक बन गया।
कार्यक्रम में प्रांतीय गौशाला सहायता प्रमुख देवेंद्र यादव, जिला सह समन्वयक सत्यवीर यादव, प्रकाश जांगिड़, रोहिताश गुप्ता, अनिल यादव और गोपाल शर्मा (राठ शाखा बहरोड़) सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को आनंदमय बना दिया।
इस अवसर पर लायंस क्लब बहरोड़ के डॉ. सुरेंद्र यादव, मनोज शर्मा, कमल शर्मा, सत्यनारायण अग्रवाल, नव आदर्श स्कूल निदेशक सतीश यादव, आर्य स्कूल निदेशक रविंद्र यादव, टैगोर पब्लिक स्कूल राजेंद्र कुमार, तथा रैफल्स यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. संजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, शिक्षाविद्, परिषद सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में शाखा सचिव शशांक भारद्वाज ने सभी अतिथियों, सदस्यों, सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया और कहा कि परिषद का हर सदस्य समाजसेवा, संस्कार और राष्ट्र निर्माण के पथ पर निरंतर अग्रसर रहेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bharat Vikas Parishad Branch Neemrana Inauguration Ceremony Concludes
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: neemrana, bharat vikas parishad, assumption ceremony, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kotputli-behrore news, kotputli-behrore news in hindi, real time kotputli-behrore city news, real time news, kotputli-behrore news khas khabar, kotputli-behrore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved