• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अलवर सांसद व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में विश्राम गृह का किया उद्घाटन

Behror. Alwar MP and Union Minister Bhupendra Yadav inaugurated the rest house in Community Health Center Pahadi - Kotputli-behrore News in Hindi

बहरोड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में स्व०कैप्टन फतेह सिंह एवं स्व० होशियार सिंह की स्मृति में भामाशाह जगदीश गोलिया एवं राकेश मास्टर तथा संजय राजस्थान पुलिस के द्वारा निर्मित विश्रामगृह का उद्घाटन केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार एवम अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव के कर कमलो द्वारा किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद अलवर डॉक्टर कर्ण सिंह यादव ने की तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अलवर जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, पूर्व विधायक किशनगढ़बास रामहेत यादव, अलवर जिला क्रिकेट क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष मोहित यादव ,पूर्व विधायक नीमकाथाना फूलचंद गुर्जर , बहरोड़ प्रधान सरोज बस्तीराम यादव एवम अति विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान नीमराना एडवोकेट रोहिताश्व कुमार यादव , पूर्व प्रधान नीमराना बलवान यादव रहे l कार्यक्रम का संचालन कर रहे बहरोड़ प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट बस्तीराम यादव एडवोकेट ने कहा कि भगवान देवनारायण की स्थली मालसेरा डूंगरी में सैकड़ो बीघा भूमि आवंटन के प्रकरण में वन्य एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने केंद्र सरकार से एनओसी दिलवाकर भगवान देवनारायण जी का आशीर्वाद लेने का काम किया है l इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री के सामने अपनी अनेक समस्याएं रखी जिनमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी के थ्री फेस विद्युत कनेक्शन के डिमांड नोटिस की करीब 27 लाख रुपए की राशि सांसद कोष से भरे जाने की मांग ग्राम वासियों द्वारा की गई l
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि गूंती अशोक यादव ने ग्राम गूंती में कस्टोडियन भूमि में खातेदारी अधिकार दिलाने की मांग व कुड़ी आश्रम गौशाला सचिव शादीराम यादव ने गौशाला का पट्टा दिलाने मांग की एवम पहाड़ी ग्राम पंचायत के आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहाड़ी में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने की मांग के साथ जैनपुरबास से पहाड़ी -बबेडी होकर बानसूर जाने वाले रास्ते का नामकरण भगवान श्री देवनारायण के नाम पर करने की पुरजोर मांग ग्राम पंचायत जैनपुरवास, पहाड़ी, गुजरवास, मोहम्मदपुर के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा की गई l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथ भूपेंद्र यादव ने ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहाड़ी में थ्री फेस विद्युत कनेक्शन के जारी डिमांड नोटिस की राशि 27 लाख रुपए अपने सांसद कोष से जमा करवाने की घोषणा की व अस्पताल में डॉक्टरो के रिक्त पदों को भरने की भी घोषणा की जिस पर क्षेत्रवासियों ने नारे लगाकर व ताली बजाकर केंद्रीय मंत्री व सांसद का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर जिला पार्षद रामनरेश यादव,मंडल अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत यादव ,जिला उपाध्यक्ष राव कमल यादव, सरपंच जगदीश रावत,पूर्व सरपंच रामशरण गुर्जर लोकेंद्र यादव, अशोक कुमार, विकास रावत, महेश सेन, अमित जागा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Behror. Alwar MP and Union Minister Bhupendra Yadav inaugurated the rest house in Community Health Center Pahadi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: behror, alwar, mp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kotputli-behrore news, kotputli-behrore news in hindi, real time kotputli-behrore city news, real time news, kotputli-behrore news khas khabar, kotputli-behrore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved