कोटपूतली-बहरोड़। बाल विकास परियोजना बहरोड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण का प्रारंभ आज बहरोड़ के उत्सव गार्डन में हुआ। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी सतपाल यादव द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के प्रावधानों के तहत आंगनवाड़ी केंद्रो पर पंजीकृत उसे 6 वर्ष के बालकों के समावेशी एवं सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (निप्सिड) के सहयोग से तैयार नवीन पाठ्यक्रम आधारशिला एवं नवचेतना के अनुसार शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों एवं स्वास्थ्य एवं पोषण देखभाल के बारे में सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कर क्षमतावर्धन किया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नवीन पाठ्यक्रम में बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा पोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, महिला पर्यवेक्षक, अभिभावक एवं जनसमुदाय के सभी हितधारकों की भूमिका पर मुख्य बल दिया गया है। साथ ही स्थानीय परिवेश के अनुरूप कम लागत एवं शून्य लागत सामग्री आधारित शैक्षणिक गतिविधियों पर बल देते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया गया है। इस अवसर पर सीडीपीओ सुधीर कुमार सहित समस्त महिला पर्यवेक्षक, कार्यालय स्टॉफ, ब्लॉक कार्डिनेटर एवं समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रहीं।
महाराष्ट्र के कुर्ला में बस हादसे में तीन की मौत, 17 घायल
कांग्रेस सोरोस जैसे विदेशियों के साथ अपना संबंध स्पष्ट करे - अनुराग ठाकुर
राइजिंग राजस्थान 2024 - सांस्कृतिक संध्या में सोनू निगम ने बिखेरा सुरों का जादू
Daily Horoscope