कोटपूतली-बहरोड़। आमजन को सुगम तथा सुरक्षित परिवहन उपलब्ध करवाने के लिए क्षतिग्रस्त सर्विस रोड के मरम्मत के काम को एनएचएआई ने अपने क्षेत्र में मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से प्रारंभ कर दिया है।
इससे पहले अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निरीक्षण में पाया कि बहरोड़ बीएचएस सर्विस रोड पर बारिश के कारण काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी तथा दुरुस्तीकरण का कार्य धीमी गति से चल रहा था जिसके चलते न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा था बल्कि आम जन को अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एडीएम ने मौका स्थल से ही एनएचएआई के अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर सर्विस रोड के दुरुस्तीकरण के काम में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए जिसकी पालना में एनएचएआई कार्य में गति को बढ़ाते हुए शीघ्र ही सर्विस रोड को दुरुस्त करने के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर कार्य शुरू कर दिया है तथा शीघ्र ही रोड के दुरुस्तीकरण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने एनएचएआई को सभी सर्विस रोड को गड्ढा मुक्त कर यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी सड़कें पूरे साल गड्ढा मुक्त रहें। जिससे आमजन को सुरक्षित तथा सुगम यातायात उपलब्ध हो सके।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope