बहराेड़-नीमराना। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल एक टैक्सी कार की टक्कर से शहीद हुए पुलिसकर्मी ASI सुरेंद्र सिंह (52) का गुरुवार शाम करीब 4 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दुखद घटना ने न केवल उनके परिवार बल्कि पुलिस विभाग और पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह हादसा बुधवार दोपहर करीब तीन बजे जयपुर के जगतपुरा स्थित अक्षयपात्र सर्किल पर हुआ। घटना के समय सुरेंद्र सिंह अपनी ड्यूटी पर थे और सीएम के काफिले के साथ सुरक्षा में तैनात थे। तभी एक टैक्सी रॉन्ग साइड से आई और सुरेंद्र सिंह ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सुरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। इस हादसे में पांच अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिनका उपचार जीवन रेखा अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद सुरेंद्र सिंह की पार्थिव देह को जयपुर से उनके पैतृक गांव बहरोड़-कोटपूतली के गांव काठ का माजरा लाया गया। नीमराना उपखंड स्थित हीरो चौक से लेकर उनके घर तक ढाई किलोमीटर की दूरी तक युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान "सुरेंद्र सिंह अमर रहें" के नारे गूंजते रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
पार्थिव देह को घर पहुंचने के बाद मां किताब देवी (82) और पत्नी सविता सहित परिवार के सदस्य अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। मां किताब देवी अपने बेटे की मौत से बेखबर थीं, और परिवार ने उन्हें डर के कारण इस हादसे की जानकारी नहीं दी थी। वह सिर्फ यह जानती थीं कि सुरेंद्र की तबीयत खराब है। जब यह खबर परिवार के अन्य सदस्य और सुरेंद्र की बहनें भी घर पहुंची, तो घर में कोहराम मच गया।
अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों और जवानों ने ASI सुरेंद्र सिंह को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। उनके बेटे आकाश ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को निभाया और मुखाग्नि दी। इस दौरान सुरेंद्र सिंह के परिवार और आस-पास के लोग गहरे दुख और आंसुओं में डूबे थे।
सुरेंद्र सिंह के परिवार और पुलिस विभाग के लिए यह एक भारी क्षति है। उनका निधन पूरे इलाके में शोक की लहर छोड़ गया है। उनके बलिदान और ड्यूटी के प्रति समर्पण को याद करते हुए स्थानीय लोगों ने उन्हें सच्चे नायक के रूप में सम्मानित किया।
महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग पर पाया काबू , मौके पर पहुंचे सीएम योगी, पीएम मोदी ने भी ली जानकारी
अखिलेश यादव ने महाकुंभ में वीआईपी लोगों को महत्व देने पर उठाए सवाल
सैफ पर हमला : चोरी के इरादे से घुसा था आरोपी शहजाद, नहीं पता था किसी फिल्म स्टार का घर है
Daily Horoscope