|
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया रक्तदान शिविर और वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन, बोले - मोदी सरकार ने 11 वर्षों में भारत को दी नई दिशा
बहरोड़। भाजपा नेता और अलवर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित यादव के जन्मदिवस के अवसर पर बहरोड़ में जनसेवा, युवा सशक्तिकरण और खेल को समर्पित विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कस्बे के नारनौल रोड स्थित एक निजी मैरिज होम में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। स्थानीय जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र की सभी गौशालाओं को गायों के चारे हेतु अनुदान राशि प्रदान की गई। साथ ही युवाओं के लिए एक अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ, जिसके लिए मोहित यादव ने केंद्रीय मंत्री को 5 लाख रुपये की सहायता राशि और महत्त्वपूर्ण पुस्तकों का संग्रह भेंट किया।
खेल और युवा शक्ति को मिला मंच
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने महात्मा गांधी स्कूल के खेल मैदान में पहुंचकर बहरोड़ प्रीमियर लीग शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का शुभारंभ किया। यह टूर्नामेंट 30 जून से 5 जुलाई तक आयोजित हो रहा है, जो अलवर सांसद भूपेंद्र यादव और युवा नेता मोहित यादव के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहा है।
मंत्री यादव बोले: "नवभारत निर्माण में युवाओं की भागीदारी ज़रूरी"सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा:
"विकसित भारत के निर्माण के लिए जरूरी है कि हमारी नई पीढ़ी शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से मज़बूत हो। ऐसे आयोजन युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व की भावना को बढ़ाते हैं।"
उन्होंने एक साल के अपने सांसदीय कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि:
अनंतपुरा में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिल चुकी है।
नीमराना में एक बड़ी झील निर्माण का प्रस्ताव मंत्री सुरेश रावत के पास विचाराधीन है, जिसकी स्वीकृति शीघ्र अपेक्षित है।
"ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य क्षमता का प्रमाण"
मंत्री यादव ने हाल ही में पहुलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा:
"हमारे जांबाज़ सैनिकों ने पाकिस्तान में 150 किलोमीटर भीतर घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया। मोदी सरकार की स्पष्ट नीति है - आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहनशीलता।"
उन्होंने जोर देकर कहा कि बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है, और आज विश्व में भारत की भूमिका निर्णायक हो गई है।
पीएम मोदी ने की टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन से मुलाकात, कहा- कच्छ की खूबसूरती दिखाने के उनके प्रयास सराहनीय
पाकिस्तान में मानसून का कहर, 200 से अधिक लोगों की मौत
नई दिल्ली: मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक आज, विपक्ष से मांगा सहयोग
Daily Horoscope