• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टुल्ली हत्याकाण्ड में सहयोग कर्ता आरोपी अंकित उर्फ़ मोनू गिरफ्तार

Ankit alias Monu, accused of collaborating in Tulli murder case, arrested - Kotputli-behrore News in Hindi

बानसूर। बानसूर वृत्त क्षेत्र के थाना बानसूर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शराब ठेकेदार सुनील उर्फ़ टुल्ली निवासी बालावास की हत्या में सहयोग कर्ता अंकित उर्फ़ मोनू को गिरफ्तार कर लिया है। बानसूर थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि शराब ठेकेदार सुनील उर्फ़ टुल्ली की हत्या क़रने में कृष्ण पहलवान के सहयोग कर्ता को गिरफ्तार क़रने में बानसूर पुलिस की गठित टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस हत्याकाण्ड से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार किया चुका है तथा कुछ की तलाश बानसूर थाना पुलिस टीम अपने स्तर पर तथा कोटपूतली बहरोड़ जिला पुलिस की आईटी सैल एवं मुख़विर खास के सहयोग से लगातार कर रही है। हमें उम्मीद है कि इस हत्याकाण्ड में समलित शेष बचे आरोपी भी शीघ्र गिरफ्तार होंगे। मलिक ने बताया कि 24जून 2025को अलवर बाईपास पर एक टेलर की दुकान पर शराब ठेकेदार सुनील उर्फ़ टुल्ली की गोली मारकर हत्या की गईं थी। हत्यारों ने करीब 29राउण्ड फायरिंग कर हत्या को अंजाम दिया था। जिसमें अखिल सैनी पुत्र विनोद सैनी आयु 19साल जाति माली निवासी बानसूर, पवन सैनी उर्फ़ मोनू पुत्र हेमराज सैनी जाति माली निवासी बानसूर, मनीष गुर्जर उर्फ़ राहुल पुत्र कालूराम जाति गुर्जर आयु 19साल निवासी बानसूर,मनोज मीणा पुत्र सुभाष मीणा आयु 20साल निवासी बानसूर,सुमेर मीणा पुत्र रोहिताश मीणा निवासी बानसूर, पूरण मीणा पुत्र जयसिंह मीणा निवासी बानसूर,पवन सैनी निवासी छोटी छींड,तन रामपुर थाना बानसूर, अनील यादव पुत्र रामपत यादव जाति अहीर निवासी जगदीशपुरा थाना सरूण्ड,कृष्ण यादव उर्फ़ कृष्ण पहलवान पुत्र सुबेसिंह यादव जाति अहीर निवासी बालावास थाना बानसूर को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। थानाधिकारी मलिक ने बताया कि शेष मुल्ज़िमानों की अभी तलाश जारी है!जिनमें विकास उर्फ़ बिक्का निवासी जगदीशपुरा थाना सरूण्ड,विकास यादव निवासी पावटा,थाना प्रागपुरा,संजय कालबा निवासी कालबा थाना नांगलचौधरी(हरियाणा)हरचंद उर्फ़ हैरी बॉक्सर निवासी चतरपुरा थाना बासदयाल,नाहरा गुर्जर निवासी मौलाहेड़ा थाना पनियाला शामिल हैं।उन्होंने बताया कि जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान में कोटपूतली बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के निर्देशन एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा व वृताधिकारी मुकेश जोशी के सुपरविजन तथा बानसूर थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम में बानसूर थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक, कांस्टेबल रविन्द्रसिंह, धर्मवीर सहित लोकेश कुमार शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ankit alias Monu, accused of collaborating in Tulli murder case, arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bansur, liquor contractor, murder, arrested\r\n, crime news in hindi, crime news, kotputli-behrore news, kotputli-behrore news in hindi, real time kotputli-behrore city news, real time news, kotputli-behrore news khas khabar, kotputli-behrore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved