|
बानसूर। बानसूर वृत्त क्षेत्र के थाना नारायणपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर को सोशल मीडिया पर फॉलो करने और हथियार के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस मुख्यालय के 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर' के सिद्धांत को कायम रखने के उद्देश्य से की गई है।
थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लाम्बा और पुलिस उपमहानिरीक्षक व सह जिला पुलिस अधीक्षक कोटपूतली-बहरोड़ के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई है। इस अभियान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा और बानसूर वृताधिकारी दशरथसिंह के निर्देशन में अंजाम दिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ अभियान के लिए उनकी टीम में हेडकांस्टेबल सज्जन सिंह, कांस्टेबल राकेश और सतीश कुमार शामिल थे। टीम ने लगातार कार्रवाई करते हुए नारायणपुर में सेंट्रल बैंक के पीछे निवासी राहुल उर्फ बॉक्सर पुत्र अजय कुमार (जाति अहीर, आयु 25 साल) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि गैंगस्टर को फॉलो करना और हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर डालना कानूनी जुर्म है, और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय में दिनदहाड़े फायरिंग: बदमाशों ने तीन युवकों को मारी गोली, एक की मौत, दो घायल
पश्चिम बंगाल: युवती का आरोप 'आईआईएम कैंपस में हुआ यौन उत्पीड़न', पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली: कालकाजी में फायरिंग की कॉल और गोली लगने की सूचना, घायल युवकों ने बयान देने से किया इनकार
Daily Horoscope