कोटा। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने अपनी 37 साल की इतिहास में पहली बार महिला फुटबॉल टूर्नामेंट की मेज़बानी की है। नयापुरा उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन सार्वजनिक निर्माण राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने झंडारोहण कर किया। इस अवसर पर विधायक कल्पना देवी और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी भी मौजूद थे।
इस टूर्नामेंट में पांच राज्यों – महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, मध्यप्रदेश, और राजस्थान की कुल 45 टीमों की 900 महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं। डॉ. बाघमार ने इस आयोजन को वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के लिए एक ऐतिहासिक पल बताते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने इसे एक बड़ा चैलेंज बताया और उम्मीद जताई कि यह आयोजन महिला खेलों को एक नई दिशा देगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टूर्नामेंट 7 से 11 दिसंबर तक तीन प्रमुख स्टेडियमों – महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम, विजयवीर क्लब कुन्हाड़ी, और श्रीनाथपुरम स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी ने बताया कि यह पहला मौका है जब विश्वविद्यालय ने स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आयोजन किया है, और यह कोटा के पर्यटन को भी बढ़ावा देगा, क्योंकि खिलाड़ियों को शहर के प्रमुख टूरिस्ट प्लेसेस देखने का अवसर मिलेगा।
करनाल ने स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा देवी मेमोरियल महिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे संस्करण में जीत हासिल की
अंपायर के फैसले का विरोध करने के कारण अंकित बावने पर एक रणजी मैच का प्रतिबंध
रोहित की रणजी ट्रॉफी वापसी 3 रन पर समाप्त, जायसवाल भी सस्ते में आउट
Daily Horoscope