जयपुर/कोटा। जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता मंगलवार को सुल्तानपुर पंचायत समिति की आदर्श ग्राम पंचायत डूंगरज्या में रात्रि चौपाल के माध्यम से ग्रामीणजनों से रूबरू हुए। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिकाधिक जागरूक बनें। रात्रि चौपाल में 35 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने प्राप्त समस्याओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों से मजमे आम में चर्चा की तथा ग्रामीणजनों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलेक्टर ने कहा कि चौपाल का उद्देश्य आमजन की समस्याओं की स्थानीय स्तर पर सुनवाई कर मौके पर निराकरण करना है। ग्रामीण सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर पात्रता के अनुसार लाभ लें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों में भी ग्रामीण निगरानी रखकर सक्रियता से भागीदारी निभाएं।
जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी 10 दिवस में गावों का सीमा ज्ञान कराना सुनिश्चित किया जाए। ग्रामवासियों को पट्टे जारी करने के कार्यों में भी तेजी लाएं। उन्होंने डूंगरज्या तालाब के किनारे गोबर एवं कचरा डालने वालों को नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामसेवक से प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभान्वित परिवारों, आवासों की किस्तों, उनके उपयोग में ली जाने वाली निर्माण सामग्री आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया..देखे तस्वीरें
वन्यजीव संरक्षण के प्रति भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता, इंदिरा गांधी की प्रेरक विरासत : राहुल गांधी
उत्तराखंड : बद्रीनाथ धाम में हुई ताजा बर्फबारी,बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल से खुलेंगे..देखे तस्वीरें
Daily Horoscope