कोटा । महावीर नगर थाना पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर व्यापारी से 2 लाख की मांग की थी। पूर्व में भी आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सीबीआई दिल्ली में 4 मुकदमे दर्ज हैं। सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 12 मई को एक व्यापारी ने एक रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कोई व्यक्ति इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर रेड डालने की कहकर धमकी दे रहा है। साथ ही 2 लाख रुपये की मांग भी कर रहा है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए सीओ मुकुल शर्मा एवं थानाधिकारी कलावती चौधरी के नेतृत्व में महावीर नगर थाने से टीम गठित की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीम ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी खुशी मोहम्मद पुत्र अबरार हसन (30) निवासी थाना सुल्तानपुर जिला कोटा ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक फर्जी नंबर प्लेट लगी कार और घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल जब्त किये गये है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है और फिलहाल पुलिस रिमांड पर है
यूपी में मां-बेटी की हत्या के आरोप में 3 भाई गिरफ्तार
कर्नाटक में छात्रा की मां पर शारीरिक संबंध बनाने के दबाव के आरोप में सरकारी टीचर निलंबित
दिल्ली में वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
Daily Horoscope