- समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन और रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए लोक सभा अध्यक्ष ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोटा। आदि गौड़ ब्राह्मण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन तथा रक्तदान शिविर रविवार को गढ़ पैलेस के पास आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि आदिगौड़ ब्राह्मण समाज वसुधैव कुटुम्बकम की भारत की संस्कृति को सशक्त करते हुए यह समाज मानव सेवा और कल्याण की दिशा में अनुकरणीय कार्य कर रहा है। अपने समाज को प्रगति को सुनिश्चित करते हुए सभी समाजों के साथ समरसता तथा सौहार्द को बल देते हुए उन्हें भी आगे बढ़ने में सहयोग देने में भी समाज के लोगों की भूमिका प्रशंसनीय है।
ठाकुर जी की सकीर्तन फाग परिक्रमा में शामिल हुए बिरला
स्पीकर बिरला रविवार सुबह तलवण्डी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति की ओर से आयोजित ठाकुरजी की सकीर्तन फाग परिक्रमा में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर भगवान के चरणों में वंदन के बाद बिरला ने कहा कि भारत की संस्कृति विश्व में अद्वितीय है। आध्यात्मिकता और भक्ति के रंगों में रंगे हमारे त्यौहार अनंत उल्लास के परिचायक हैं। आयोजन के दौरान ठाकुर जी नगर भ्रमण करते हुए जिस भी क्षेत्र से गुजरे वहां जैसे अलौकिक आनन्द की बरखा हुई, जिसमें भीग कर श्रद्धालुओं में उस परम आराध्य के प्रति समर्पण, आसक्ति और प्रेम की भावना और सशक्त हुई। उन्होंने ठाकुरजी से सभी पर कृपा बनाए रखने की प्रार्थना भी की।
कैम्प कार्यालय में आमजन से मिले बिरला
स्पीकर बिरला ने रविवार को लोक सभा कैम्प कार्यालय में आमजन से भेंट की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान का प्रयास किया। स्पीकर बिरला से मिलने के लिए गांवों से भी लोग कैम्प कार्यालय पहुंचे। बिरला ने उनकी आशाओं और अपेक्षाओं को सुना और उनकी भावनाओं के अनुसार विकास कार्यों के लिए आश्वस्त किया।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope