कोटा । कोटा नगर निगम दक्षिण की बजट बोर्ड बैठक शनिवार को आयोजित हुई। बैठक में
कोटा दक्षिण से विधायक संदीप शर्मा और विधायक मदन दिलावर भी बैठक में शामिल
होने के लिए पहुंचे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान जब विधायक मदन दिलावर वह बोलना शुरू किया और
कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम में भेदभाव का आरोप लगाया। इसी दौरान
पार्षद धनराज चेची ने विरोध करते हुए विधायक की कार्यप्रणाली पर ही सवाल
उठा दिया और यह कहते हुए पार्षद धनराज विधायक की तरफ आने लगे। जिसके बाद
भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आमने सामने हो गए।
बैठक में पिछली बोर्ड बैठक
में पार्षदों को दी जाने वाली खेल सामग्री को लेकर भी सवाल उठाए। पार्षदों
ने कहा कि जब बोर्ड ने खेल सामग्री को लेकर तय कर लिया गया इसके बाद भी
पहले की आयुक्त ने उस पर डिसेंट नोट लगा दिया। वहीं जब डीएलबी ने राहत दी
तो भी अब तक खेल सामग्री नही दी गई। टेंडर जारी हो गए लेकिन अधिकारी कागज
दबा कर बैठे है। पार्षदों ने कायर्वाहक आयुक्त पर आरोप लगाया और उन्हें
रीलीव करने की मांग की। लैपटॉप नही देने को लेकर भी हंगामा हुआ। इस दौरान
एक पार्षद ने आयुक्त पर पेपर उछाल दिया।
लोकसभा की सदस्यता खत्म होने पर राहुल गाँधी का ट्वीट- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
ड्रग्स के परिवहन के लिए हमारे समुद्री मार्गों का इस्तेमाल नहीं होने दे सकते : अमित शाह
Daily Horoscope