कोटा । प्रदेश के स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग मंत्री शांति कुमार धारीवाल के रविवार को देर शाम को रेलमार्ग से कोटा पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की वहीं स्वागत में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आमजन का सैलाब उमड पड़ा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदेश सरकार में काबिना मंत्री बनने के बाद पहलीबार कोटा पहुंचने पर धारीवाल का रेलवे स्टेशन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित हजारों की संख्या में आम नागरिकों ने माला पहनाकर एवं गुलदस्ता प्रदान कर भावभीना स्वागत किया। रेलवे स्टेशन से खुली जिप्सी में सवार स्वायत्त शासन मंत्री का नयापुरा सिविल लाइंस तक दर्जनों स्थानों पर आम नागरिकों ने स्वागत द्वार लगाकर स्वागत किया।
स्वायत्त शासन मंत्री ने रेलवे स्टेशन पर उपस्थित अपार जनसमूह का हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने आमजन के बीच प्रत्येक नागरिकों से मिलकर उनके द्वारा किये जा रहे स्वागत को स्वीकार किया तथा उनसे आत्मीयता से मिले। खुली जिप्सी में उन्होंने स्वागत करने वाले सभी आयुवर्ग के लोगों से मुलाकत कर उनके हालचाल जाने एवं आभार व्यक्त किया।
हिंसा करने वालों के खिलाफ तेज होगा एक्शन- गृहमंत्री ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
एसएफजे मामले में दीप सिद्धू एनआईए समन पर पेश नहीं हुए थे
किसान नेताओं के नियंत्रण से बाहर हो गया प्रदर्शन - मनोहर लाल खट्टर
Daily Horoscope