कोटा । थाना सुकेत पुलिस ने नाकाबंदी में लग्जरी एक्सयूवी कार से 100 किलो डोडा चूरा व 2 किलो अफीम जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर केवल सिंह पुत्र रूप सिंह (52) तथा सुखदेव उर्फ राजू पुत्र सुरजीत सिंह धानक (27) पंजाब के संगरूर जिले में थाना सिटी धुरी के रहने वाले हैं। रूरल एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों एवं हथियारों की तस्करी की रोकथाम के लिए सभी संभावित स्थानों पर बदल-बदल कर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में सीओ सौरभ तिवारी के सुपरविजन एवं थानाधिकारी विष्णु सिंह के नेतृत्व में थाना सुकेत पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी एक्सयूवी कार को रोक कर तलाशी ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तलाशी में कार से 100 किलो डोडा चूरा तथा 2 किलो अफीम मिली। जिसे जप्त कर कार सवार दोनों तस्करों केवल सिंह व सुखदेव सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी रामगंज मंडी द्वारा किया जा रहा है।
उदयपुर हत्याकांड: कन्हैया लाल का हुआ अंतिम संस्कार, पत्नी ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग
उदयपुर हत्याकांड : आरोपी मोहम्मद गौस का है पाकिस्तान से संबंध, 10 दिन पहले बनाई थी कन्हैया की हत्या की साजिश
महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट में देशमुख और मलिक को वोट देने की इजाजत देने की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
Daily Horoscope