कोटा। कोटा में एक अधेड़ ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। अधेड़ के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। अधेड़ की पहचान रामकिशन के रूप में हुई है। सुसाइड नोट में रामकिशन ने लिखा कि मैं बीमारी से परेशान हूं, मेरे बच्चों को परेशान नहीं करना चाहता। इसलिए फांसी लगा रहा हूं। मामला कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के नांता इलाके का है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रामकिशन सैनी (55) मेडिकल की दुकान पर काम करता था। सोमवार रात को बिना बताए घर से निकल गया। मंगलवार सुबह रामकिशन का शव उसके घर से करीब आधा किमी दूर नहर के पास एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। जिसकी स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को नीचे उतारकर एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। रामकिशन के दो लड़के है, दोनों शादीशुदा हैं, जो परिवार के साथ रहते हैं।
रामकिशन के छोटे बेटे ने रणजीत ने बताया कि रामकिशन के 4-5 सालों से घुटनों में दर्द रहता था। इससे उसे उठने बैठने व खाना खाने में दिक्कत होती थी। उसका इलाज भी चल रहा था। नवरात्र के चलते सोमवार शाम को परिवार के सभी सदस्यों ने पूजा करके खाना खाया। उसके बाद सो गए। सुबह पड़ोसी ने पिता का शव पेड़ पर लटकने की सूचना दी।
कुन्हाड़ी थाना एएसआई करतार सिंह ने बताया कि नांता नहर किनारे एक व्यक्ति के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। इस पर मौके पहुंचे और देखा पेड़ पर एक व्यक्ति फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें बीमारी से परेशान होना कारण बताया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज जांच की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
ओडिशा ट्रेन हादसा : मरने वालों की संख्या बढ़कर 280, 900 से अधिक घायल,PM ने स्थिति की समीक्षा के लिए की उच्च स्तरीय बैठक
'ऑपरेशन ब्लूस्टार' की बरसी से पहले स्वर्ण मंदिर के पास बम की अफवाह
ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया
Daily Horoscope