-बोरखेड़ा थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोटा। कोटा शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। शहर के बोरखेडा थाना इलाके के बजरंग नगर में एक बार फिर चोरो ने सूने मकान को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरो ने घर में रखे 1 लाख 40 हजार रूपए नगदी राशि चुरा ली और मौके से फरार हो गए। वहीं घर के सभी सदस्य किसी कार्यक्रम में भाग लेने छिपाबड़ौद गया हुआ था। पीड़ित लोकेश गोयल ने बताया कि बजरंग नगर इलाके में 3-4 साल से किराए से मकान लेकर अपने परिवार के साथ रहता है। जिनकी मकान के नीचे श्लोक केस काउंटर के नाम से दुकान है। लोकेश गोयल 29 जनवरी रविवार को परिवार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पत्नी व बच्चों को लेकर अपने गांव छिपाबड़ोद गया हुआ था। गांव से वह वापस मंगलवार को लौटकर घर पहुंचे। घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी के ताले टूटे हुए मिले। सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। अलमारी और बेड में रखें करीब एक लाख 40 हजार रुपए गायब मिले। पीड़ित मकान मालिक लोकेश गोयल ने बताया कि बदमाशों ने छत के रास्ते मकान में प्रवेश किया। छत पर लगे दरवाजे को लोहे के एंगल से तोड़कर सीढ़ियों के रास्ते मकान में प्रवेश किया। अलमारी में 20 रुपए की 15 नोटों की गड्डी रखी हुई थी। वही पलंग की दराज में 1 लाख 8 हजार नकद रखे थे। जिनको बदमाश चोरी कर ले गए। चोरी की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया।
एमपी में बीजेपी की दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्री, 4 सांसद, राजस्थान में अर्जुनराम, गजेंद्र सिंह, राज्यवर्द्धन, दीया व दुष्यंत को मिल सकता विधानसभा का टिकट
नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना भाजपा की वैचारिक जीत है : पीएम मोदी
नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सारे दरवाजे बंद : सुशील मोदी
Daily Horoscope