कोटा। ज़िला कलेक्टर ओ पी बुनकर के निर्देश के बाद कोटा शहर में अब अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चल पड़ा है। शुक्रवार को गुमानपुरा व नयापुरा इलाके में नगर निगम कोटा दक्षिण-उत्तर, यूआईटी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करीब 6 घंटे चली। गुमानपुरा फ्लाई ओवर के नीचे, ज्वालातोप सब्जीमंडी, वल्लभनगर चैराहा, नयापुरा विवेकानंद सर्किल, अदालत चैराहा के आसपास कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाए गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोटा दक्षिण उपायुक्त राजेश डागा के नेतृत्व में भारी पुलिस जाप्ते के साथ दोपहर करीब 1 बजे गुमानपुरा फ्लाईओवर के पास से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शाम करीब साढ़े 6 बजे नयापुरा विवेकानंद सर्किल के पास समाप्त हुई। फ्लाईओवर के नीचे व दुकानों के आगे बने फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण को दस्ते ने हटाया गया। कई दुकानदारों ने फुटपाथ के आगे तक पक्की सीढ़िया बनाकर अवैध निर्माण कर लिया था तो किसी ने दुकान के आगे 15 फीट तक टीन शेड लगाकर सड़क पर ही कब्जा किया हुआ था, जिसे प्रशासन के बुलडोेजर ने ध्वस्त कर दिया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को दुबारा से अतिक्रमण नहीं करने की भी चेतावनी दी गई। कार्रवाई के दौरान कोटा दक्षिण उपायुक्त राजेश डागा, पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव, तहसीलदार यूआईटी रघुराज सिंह, नगर निगम सीआई महेंद्र मीणा, कोतवाली थानाधिकारी हंसराज मीणा सहित भारी पुलिस बल व निगम यूआईटी का अतिक्रमण निरोधी दस्ता शामिल था।
दो जे सी बी की सहायता से चार डम्पर सामान ज़ब्त किया गया ।कुछ अतिक्रमियो द्वारा एक दिन की मोहलत माँगे जाने पर,उन्हें समय दिया गया ।कुछ जगह अतिक्रमण के कारण एम्बुलेंस निकलने जितना रास्ता भी नहीं बच रहा था,कुछ जगह मोड़ पर केबिन रख कर अतिक्रमण किया हुआ था ।फ़्लाई ओवर के नीचे ही मोटर मार्केट बना रखा था ।आज अतिक्रमण हटाने के बाद पुरा क्षेत्र खुला खुला नजर आने लगा ।लगातार समझाईश,मुनादी कराने एवं आमजन का सहयोग मिलने के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में कहीं कोई विरोध नहीं हुआ ।
खराब गाड़ियों की आड़ में अतिक्रमण, ट्रेफिक पुलिस ने वाहन जब्त किए
उपाधीक्षक आशीष भार्गव ने बताया कि गुमानपुरा फ्लाईओवर के पास एक अतिक्रमी द्वारा दो खराब वाहन सड़क घेर कर खड़े कर रखे थे। वाहनों की हवा निकाली हुई थी और इन वाहनों की आड़ में अतिक्रमण किया हुआ था। इससे यातायात भी बाधित हो रहा था। इस पर राजेश डागा ने मौके से ही यातायात उप अधीक्षक कालूराम को सूचित किया। यातायात पुलिस दोनों वाहन जब्त कर ले गई।ब्त किया गया ।उपायुक्त राजेश डागा द्वारा बताया गया कि इस प्रकार स्थायी रूप से रखे वाहनों को भी यातायात पुलिस के माध्यम से ज़ब्त करवाया जाएगा।
वीडियो ग्राफी होगी, दुबारा अतिक्रमण हुआ तो होगी कार्रवाई
उपायुक्त राजेश डागा ने बताया कि जिस जिस जगह पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है वहां पर वीडियोग्राफी भी होगी, ताकि भविश्य में दुबारा अतिक्रमण होता है तो संबंधित अतिक्रमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा और अतिक्रमण हटवाने का खर्चा भी अतिक्रमी से वसूला जाएगा।
आमजन ने बताया सराहनीय कदम
शहर में चली अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से भले ही अतिक्रमी दुखी होंगे, लेकिन आमजन ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है। पेंशनर्स समाज से कार्यालय प्रभारी वरिष्ठ नागरिक केसरसिंह हाड़ा ने बताया कि अतिक्रमण की वजह से फुटपाथ व सड़क पर जगह नहीं बचती। प्रशासन का यह अभियान सराहनीय है। लेकिन अतिक्रमण पर सख्ती से स्थाई रोक लगना जरूरी है। गुमानपुरा निवासी बाॅबी मेवाड़ा ने बताया कि सरकार करोड़ों खर्च कर शहर की सुंदरता बना रही है, लेकिन अतिक्रमी इस सुंदरता पर दाग लगा देते है जो अनुचित है। प्रशासन को सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रखनी होगी।
पंजाब के गिरोहों की प्रतिद्वंद्विता भारत-कनाडा संबंधों में तनाव का कारण बनी
प्रताप सिंह बाजवा का दावा : पंजाब में AAP के 32 विधायक कांग्रेस के संपर्क में, CM मान ने दी प्रतिक्रिया
राम जन्मभूमि का अनुष्ठान और 'प्राण प्रतिष्ठा' 22 जनवरी को होगी,पीएम 22 जनवरी को जाएंगे
Daily Horoscope