कोटा । जिले के एमबीएस अस्पताल में अंधविश्वास का खेल एक बार फिर देखने को मिला
जहां कुछ लोग अस्पताल पहुंचे और टोना टोटका कर आत्मा अपने साथ ले जाने का
दावा किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यहां एक युवक की मौत के बाद परिजन यहां एक पेड़ के पास पूजा पाठ की,
टोटका किया और कथित रूप से आत्मा लेकर चले गए।
परिजनो ने बताया कि 13 फरवरी
2020 को सिमलिया थाना इलाके में एक ढ़ाबे के पास करंट की चपेट में आने से
बालकिशन की मौत हो गई थी। उपचार के दौरान उसने कोटा एमबीएस अस्पताल में दम
तोडा था। परिजनो ने बताया कि परिवार में आए दिन परेशानी आती थी और लोग बार
बार बीमार पड़ जाते थे। ऐसे में गांव के ही एक तांत्रिक को दिखाया तो उसने
बताया कि बालकिशन की आत्मा अस्पताल में भटक रही है। उसे लाना होगा और
मुक्ति दिलानी पडे़गी। इसके बाद घरवाले शनिवार को अस्पताल परिसर में पहुंच
गए। उनके साथ भोपा भी आया था। उसके बताए स्थान पर लोगों ने टोटका किया।
इसके बाद कथित रूप से आत्मा लेकर चले गए। इस दौरान वहां मौजूद लोग देखते
रहे।
जयशंकर ने निज्जर की हत्या पर ट्रूडो के आरोपों का खंडन किया, कहा- यह भारत की नीति नहीं
कुत्ते को घुमाने के लिए स्टेडियम खाली करने वाले आईएएस अधिकारी को सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी
मेनका गांधी के इस्कॉन को 'सबसे बड़ा धोखा' बताने पर विवाद, सोसायटी ने आरोप से किया इनकार
Daily Horoscope