-अस्पताल में उपचार के दौरान छात्र की हुई मौत ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोटा। जिले के कैथून थाना इलाके के झालीपुरा गांव में एयरगन चलने से 17 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र मणिकरण अपने भाईयों को एयरगन को चलाने के बारे में जानकारी दे रहा था इसी दौरान ट्रिगर दब गया और छर्रा आंख के पास से होता हुआ ब्रेन में जाकर फंस गया था। परिजनों से मिली जानकारी में सामने आया कि घटना के वक्त घर में केवल महिलाएं और बच्चे ही थे और छात्र मणिकरण का एक दिन पहले ही एग्जाम खत्म हुआ था। उसके मामा का लड़का भी गांव आया हुआ था। मणिकरण अपने ममेरे भाई को एयरगन दिखा रहा था। इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया। छात्र के पिता पिता परविंदर सिंह ने बताया घर के गेट के पास एक एयरगन रखी हुई थी। मणिकरण ने खेल-खेल में वह उठा ली और अपने भाईयों को बताने लगा कि गन कैसे चलती है ? उसे अंदाजा नहीं था कि गन का आगे वाला हिस्सा उसके मुंह की तरफ था। तभी अचानक से ट्रिगर दब गया। छर्रा आंख में जा घुसा।
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव से हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री
ओडिशा ट्रेन हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संदेशों के लिए वैश्विक नेताओं का आभार जताया
कर्नाटक: गारंटी का वादा पूरा करने के बाद 2024 चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस
Daily Horoscope