कोटा । थाना मोडक और चेचट पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई कर नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी में एक गुजरात नंबर के ट्रक से 291 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। खाली प्लास्टिक के कैरेट की आड में गांजे की तस्करी की जा रही थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रूरल एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि मौके से सुरेश भारती पुत्र शिव भारती (34) निवासी सुभाष नगर थाना रामंगज जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया। इसका साथी सुगना राम पुत्र गणपत राम निवासी पीह तहसील परबतसर जिला नागौर कार्रवाई के दौरान फरार हो गया।
एसपी सागर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ एवं फार्म्स के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत रामगंजमंडी सीओ एन प्रवीण नायक के सुपरविजन में आसूचना पर थाना मोडक, चेचट और साइबर सेल से गठित की गई टीम द्वारा नेशनल हाईवे 52 ढाड का मोका दरा के पास नाकाबंदी में गुजरात नंबर के ट्रक से प्लास्टिक के कैरेट के नीचे छुपा कर रखा 291 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद कर तस्कर सुरेश भारती को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
भूकंप का असर - इमारतें झुकने की शिकायतें आईं, दिल्ली दमकल विभाग सतर्क
असम विधानसभा ने हंगामे के बीच बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया
अमित शाह अगले 5 दिनों में 2 बार कर्नाटक का दौरा करेंगे
Daily Horoscope