• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोटा में स्मैकची, जुआरी के खिलाफ पुलिस की दबिश, 6 गिरफ्तार

Smack in Kota, police crackdown on gamblers, 6 arrested - Kota News in Hindi

कोटा। कोटा शहर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकरणों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए आरोपी सुरेश पुत्र तेजमल उम्र 35 साल निवासी भदाना की टापरी, जाहिद हुसैन पुत्र अब्दुलहफीज उम्र 36 साल निवासी हिरणबाजा पाटनपोल थाना मकबरा को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 9020 रूपए जुआ रकम बरामद की है।


उन्होंने बताया कि इसी प्रकार थाना महावीरनगर पुलिस द्वारा आरोपी रामसिंह पुत्र भैरूलाल उम्र 38 साल निवासी म.नं. 165 हनुमान जी के मन्दिर के पास संतोषी नगर, भरत सिंह पुत्र सूरजसिंह राजपूत उम्र 38 साल निवासी बी 89 देवनारायण मन्दिर के पास सेक्टर 4 केशवपुरा हाल सरकारी स्कूल के पास किराये से नयागांव रोजडी थाना आरकेपुरम को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 2200 रूपए जुआ रकम बरामद की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को धारा 13 आरपीजीओ में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया गया।


स्मैकची गिरफ्तार-


कोटा शहर पुलिस द्वारा स्मैक पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना कैथुनीपोल पुलिस द्वारा आरोपी वसीम पुत्र मोहम्मद सलीम उम्र 26 साल निवासी 133 राजीव गांधी कच्ची बस्ती थाना गुमानपुरा हाल वहीद मुल्तानी के मकान के पास सूरजपोल थाना कैथूनीपोल को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी केशव पुत्र विश्राम उम्र 40 साल निवासी रोझाला हजीरा बस्ती हाल मोहन लाल सुखाडिया योजना थाना कुन्हाडी को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपियो को धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।


अवैध शराब बेचने का आरोपी गिरफ्तार-


थाना उधोगनगर पुलिस द्वारा आरोपी अर्पित पुत्र गिर्राज उम्र 21 साल निवासी ग्राम निमोदा थाना दीगोद हाल डीपीएस स्कूल के पास प्रेमनगर द्वितीय थाना उद्योग नगर को गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से अवैध देशी शराब के 63 पव्वे बरामद कर धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया गया है।


मुकदमें में आरोपी गिरफ्तार-


थाना कैथूनीपोल में आरोपी नरेन्द्र सिंह पुत्र तारासिंह उम्र 62 साल निवासी आर्य विधालय रेतवाली थाना केथुनीपोल को मुकदमा नं. 39/2023 धारा 354 भा.दं.सं. के तहत गिरफ्तार किया, जिसे सम्बन्धित न्यायालय में पेश किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Smack in Kota, police crackdown on gamblers, 6 arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kota, police, gamblers, arrested, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved