-कोटा ग्रामीण पुलिस ने बरामद की नशे की बड़ी खेप : ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोटा। जिले की कनवास थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान स्कार्पियो सवार चार अंतर राज्य तस्करों से नशे की बड़ी खेप बरामद की है। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में थाना भानपुर निवासी तस्कर भेरूलाल मीणा पुत्र उदयराम (27), रघुनंदन मीणा पुत्र नंद किशोर (21), मनोज मीणा पुत्र बाबूलाल (25) तथा मुकेश पाटीदार पुत्र भैरू लाल (39) को 10 किलो 576 ग्राम अवैध अफीम समेत गिरफ्तार किया गया।
रूरल एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या के निर्देशन व सीओ रामेश्वर परिहार के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी मुकेश कुमार त्यागी के नेतृत्व में एक विशेष टीम द्वारा नेशनल हाईवे 52 कनवास तिराहा दरा स्टेशन पर नाकाबंदी की गई थी।
नाकाबंदी में मध्य प्रदेश नंबर की संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोक तलाशी लेने पर 10 किलो 576 ग्राम अवैध अफीम मिलने पर कार सवार तस्कर भेरूलाल मीणा, रघुनंदन मीणा, मनोज मीणा और मुकेश पाटीदार को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में मण्डाना थानाधिकारी श्यामा राम, कॉन्स्टेबल मुरालीलाल व दिनेश का विशेष योगदान रहा।
लोकसभा की सदस्यता खत्म होने पर राहुल गाँधी का ट्वीट- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
ड्रग्स के परिवहन के लिए हमारे समुद्री मार्गों का इस्तेमाल नहीं होने दे सकते : अमित शाह
Daily Horoscope