• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘‘ग्राम कोटा - 2017’’ : संभाग की कृषि क्षमताओं और अवसरों पर चर्चा के लिए होंगे सेमिनार

Seminars will be held to discuss the agricultural capabilities and opportunities of the division - Kota News in Hindi

कोटा। शहर में होने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) में संभाग की कृषि क्षमताओं और अवसरों पर चर्चा के लिए सेमीनार का भी आयोजन किया जाएगा। उद्यानिकी निदेशक विजयपाल सिंह ने बताया कि सेमीनार ‘हार्नेसिंग एग्रीकल्चर अबन्डंस ऑफ कोटा रीजन: कल्टीवेटिंग अपॉच्र्युनिटीज - डायवर्सिफिकेशन एंड इनोवेशन‘ विषय पर आधारित होंगे। सिंह ने बताया कि ‘ग्राम कोटा‘ के पहले दिन 24 मई को दो सेमीनार का आयोजन होगा। पहला सेमीनार ‘कल्टिवेटिंग अपॉच्र्युनिटीज - 4 डब्ल्यूज ऑफ कोटा एग्रीकल्चर (वाटरहाउस, वाटर अवेबिलिटी, वुमन एम्पावरमेंट, वर्कफोर्स डवलपमेंट) विषय पर होगा। इसमें वल्र्ड बैंक के वरिष्ठ कृषि अर्थशास्त्री एडवर्ड डब्ल्यू ब्रेसंयान बताएंगे कि कोटा में कृषि क्षेत्र की कायापलट करने के लिए इन 4 डब्ल्यूज को किस प्रकार उपयोग में लिया जाए। इस सेशन को जल संसाधन मंत्री, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, कमांड एरिया डवलपमेंट एंड वाटर यूटिलाइजेशन डॉ राम प्रताप भी संबोधित करेंगे।इसके बाद ’एग्रीकल्चर अबन्डंस ऑफ कोटा: स्ट्रेंथ्स एंड प्रोस्पेक्टस‘ विषय पर सत्र का आयोजन होगा। इसमें कोटा सम्भाग की कृषि शक्तियों जैसे सोयाबीन, सरसों, सिट्रस फ्रूट्स, बीजीय मसालों के साथ साथ अर्द्ध शुष्क ऊष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों के लिए उपलब्ध तकनीकों पर चर्चा होगी। इस सत्र को अन्य वक्ताओं के साथ कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी भी संबोधित करेंगे।दूसरे दिन 25 मई को तीन सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रथम सेमीनार ’एग्रीकल्चर अबन्डंस ऑफ कोटा: इमर्जिंग अपॉच्र्युनिटीज‘ विषय पर आयोजित किया जाएगा। इसमें कलौंजी बीज (बीज मसाला), अश्वगंधा और सफेद मूसली (औषधीय फसलें), दलहन, उद्यानिकी फसलें, जौ व कृषि वानिकी जैसे विकास के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी। इस सत्र को सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक संबोधित करेंगे।दूसरे सत्र ‘टर्निंग इनोवेशन टू कॉम्पिटिटिव एडवांटेज इन एग्रीकल्चर‘ में कृषि में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ के लिए डिजीटलाइजेशन, वाटर यूज एफिशिएंसी, जैविक कृषि, मृदा स्वास्थ्य जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस सत्र में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलों के मंत्री बाबूलाल वर्मा संबोधित करेंगे।‘सस्टेनेबल इनोवेशंस फॉर इंटेंसिव एनिमल हस्बेंडरी‘ विषय पर एक अन्य सेमीनार होगा। इसमें डेयरी, मछली पालन और मधुमक्खी पालन पर आधारित प्रजेंटेशन दिए जाएंगे। इसे ऊर्जा विभाग, विधि एवं विधिक कार्य विभाग एवं विधि परामर्शी कार्यालय के राज्य मंत्री, पुष्पेंद्र सिंह की ओर से संबोधित किया जाएगा।ग्राम कोटा के अंतिम दिन 26 मई को ‘प्रमोटिंग एग्री टूरिज्म इन कोटा रीजन‘ विषय पर सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं परिवहन मंत्री यूनुस खान पर्यटन विशेषज्ञों के साथ साथ उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।आपको बता दें कि राजस्थान सरकार और फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की ओर से कोटा के आरएसी ग्राउंड पर 24 मई से 26 मई तक ‘‘ग्राम कोटा’’ का आयोजन किया जाएगा। गत वर्ष जयपुर में आयोजित ‘ग्राम 2016‘ की उपलब्धियों को देखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से ‘ग्राम कोटा‘ का आयोजन किया जा रहा है। ‘ग्राम कोटा‘ के आयोजन के प्रमुख उद्देश्यों में कोटा संभाग के किसानों को कृषि क्षेत्र में उपलब्ध सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों से अवगत कराना और कोटा के कृषि विकास को गुणात्मक रूप से अगले स्तर पर ले जाना है। इस आयोजन के दौरान कृषि क्षेत्र के सभी हितधारक, जिनमें कोटा एवं आसपास के किसान, शिक्षाविद, प्रौद्योगिकीविद, कृषि व्यवसाय कंपनियां और नीति निर्माता शामिल हैं, एक मंच पर एकत्रित होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Seminars will be held to discuss the agricultural capabilities and opportunities of the division
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: seminar, discuss, agricultural capabilities, opportunities, division, farmers problems, global rajasthan agreetech meet, gram 2017, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved