कोटा। नगर विकास न्यास की ओर से रानी लक्ष्मी बाई नगर आवासीय योजना में
लॉटरी सिस्टम के जरिए भूखंड आवंटित किए गए। इस योजना में विभिन्न आय वर्ग
के कुल 132 हैं जिनमें करीब 15503 आवेदन जमा किए गए। इस दौरान आवेदनो की
जांच के बाद 2322 आवेदनो में कई कमियां पाई गई। वहीं आज निकाली गई लॉटरी
में राज्य कर्मचारी, विकलांग, फौजी, पत्रकार सहित सभी वर्गो के आरक्षण की व्यवस्था की गई थी। यूआईटी अध्यक्ष रामकुुमार मेहता ने
बताया की यूआईटी इस तरह की योजनाएं पहले भी इसी तरह से निकाली गई थी ओर आगे
भी लॉटरी सिस्टम के जरिए लोगो को भूखंड वितरित किए जाएंगे। वहीं जिन लोगों
को लॉटरी सिस्टम के जरिए भूखंड आवंटित हुए वो अपनी खुशी का इजहार करते नजर
आए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope