धौलपुर/कोटा। राजस्थान के धौलपुर डांग इलाके में कुख्यात डकैत जगन गुर्जर और उसके गैंग की करतूत सामने आई है। आरोप है कि धौलपुर के करनपुर-सायका पुरा गांव में एक दिन पहले दाे महिलाओं से मारपीट और उन्हें निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया। इस वारदात काे अंजाम देकर डकैत जगन गुर्जर फरार हो गया। इस घटना के बाद डकैत जगन गुर्जर की तलाश में पुलिस शुक्रवार काे चंबल के बीहड़ाें में पहुंच गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने शुक्रवार शाम चंबल के बीहड़ाें में घेर लिया। इस दाैरान डांग क्षेत्र के मंगलपुरा गांव के निचले क्षेत्र के जंगल में उनकी मुठभेड़ 25-25 हजार रुपए के इनामी डकैत रामविलास और भरत गुर्जर से हो गई। डकैताें और पुलिस के बीच देर रात तक रुक-रुककर फायरिंग जारी थी। इस दाैरान डकैताें ने पुलिस पर हथगाेले भी फेंके। खुद धौलपुर एसपी अजयसिंह भी मुठभेड़ का माेर्चा संभाले हुए थे। इस बीच, भरतपुर रेंज के आईजी भूपेन्द्र साहू ने आरएसी की एक कंपनी मांगी है।
कुछ ही दिन पहले जेल से बाहर आया है जगन गुर्जर...
दिल्ली में सबसे अधिक फर्जी यूनिवर्सिटी, यूजीसी ने सूची जारी की, यहां देखें
मणिपुर में कुकी-ज़ो लोगों की गिरफ्तारी के खिलाफ बेमियादी बंद से 2 जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope