-जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोटा। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें अधिकारियों से पेयजल परियोजनाओं को अन्य विभागों से समन्वय कर समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त कलक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन आमजन को हर घर जल हर घर नल के सपने को साकार करने के लिए लागू किया गया है अधिकारी जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाने एवं सफल क्रियान्वयन में समस्त विभागों को आपस में पूर्ण सहयोग एवं समय की निश्चितता बनाते हुए कार्य करने की जरूरत है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, अपने विभाग के साथ पंचायती राज विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग व अन्य विभागों तथा जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर घर-घर नलों से पानी पहुँचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत जिले मे स्वीकृत पेयजल परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें जिससे आम लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने आईएसए को ग्राम पंचायतों में योजना के प्रति जागरूकता के लिए आईईसी गतिविधियां आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जानकारी देने तथा ब्लॉक स्तर के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों तथा ग्राम स्तर पर ग्राम स्तरीय अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को भागाीदारी के साथ मिलकर कार्य करने के निर्देश दिये।
उन्होंने जिला परिषद पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से आगामी वित्तीय वर्ष में जिले के समस्त विद्यालयों आंगनबाड़ी केंद्रों उप स्वास्थ्य केंद्रों तथा ग्राम पंचायतों में नल जल कनेक्शन अनिवार्य रूप से 15वें वित्त आयोग या अन्य मद से तत्काल करने के निर्देश दिए।
अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पीके बागला ने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत गांवों में 41736 घरों में नल कनेक्शन देने हैं जिसमें से 26177 घरों में कनेक्शन दे दिए गए हैं एवं कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जिले में 4 बृहद पेयजल परियोजनाएं हैं जिनमें बोरावास-मंडाना, नौनेरा, परवन-अकावद तथा रामगंजमंडी-पचपहाड पेयजल परियोजना से जिले के समस्त गावों को पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सरिता, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पीके बागला, अधिशासी अभियंता एवं तकनीकी सहायक राज कुमार सक्सेना कोटा, अधिशासी अभियंता जिला ग्रामीण खंड सोमेश मेहरा, परियोजना खंड पुरुषोत्तम सिंघल, भूजल वैज्ञानिक सुबोध मेहता, सीसीडीयू से परामर्शदाता कमल शर्मा, चिकित्सा विभाग से डॉ सुधीर श्रृंगी, शिक्षा विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारीगण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता समेत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य गण, आईएसए प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
भागलपुर में फिर गिरा निर्माणाधीन पुल, 1717 करोड़ की लागत से हो रहा था तैयार
प्रियंका गांधी ने मांगा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा
अगली 'महापंचायत' सिर्फ पहलवानों की, तारीख का ऐलान तीन-चार दिन में: बजरंग
Daily Horoscope