कोटा। पिछले तीन दिनो में जेल में बंद दो कैदियो की मौत से कोटा का सेन्ट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियो में है। दोनो बंदियो के परिजनों की ओर से जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाने के बाद कई सवालिया निशान उठ रहे है। देर रात एक और बंदी की एमबीएस अस्पताल में मौत हो गई। मृतक अखील अहमद छावनी का निवासी था और धारा 302 के एक मामले में सजा काट रहा था। मृतक के परिजनो का कहना है कि जेल में पिछले चार दिनो से उनको लाइट की व्यवस्था भी नही थी और गर्मी में पंखे तक नही होने से उनकी मौत हो गई। इस मामले में परिजनो ने जेलर पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया। फिलहाल बंदी का शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।
तिहाड़ जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, कोर्ट से इन शर्तों पर मिली है जमानत
एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी
ज्ञानवापी मामले में तहखाने की छत पर नमाज रोकने से अदालत का इनकार
Daily Horoscope