• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

राजस्थान में चंबल नदी को बेचने की तैयारी, रिवर फ्रंट पर बनी 147 दुकानें आवंटित होंगी

कोटा (ब्यूरो)। तीन राज्यें में बहने वाली प्रख्यात चंबल नदी को राजस्थान में बेेचने की तैयारी है। दरअसल, पर्यावरणीय कानून और नियमों को ताक में रखकर बनाए गए रिवर फ्रंट पर अब कोटा नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने करीब 150 दुकानें बेचने की तैयारी कर ली है। इन 147 दुकानों के आवंटन के लिए यूआईटी ने विज्ञापन जारी कर लोगों से आवेदन मांगे हैं। बता दें कि भाजपा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल करीब 1442 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में 400 से 500 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार की आशंका जाहिर कर चुके हैं। गुंजल का यह भी आरोप है कि इस प्रोजेक्ट में मैनपावर सप्लाई के लिए गुड़गांव की जिस कंपनी को 182 करोड़ रुपए में 5 साल का टेंडर दिया है, उसमें नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के बेटे की पार्टनरशिप है। गुंजल का कहना है कि वे इस मामले को ईडी में लेकर जाएंगे औऱ तीन माह बाद जब राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी तो इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराई जाएगी। उनका दावा है कि इस प्रोजेक्ट में इतनी अनियमितताएं हैं कि कोटा यूआईटी के अफसरों औऱ संबंधित अन्य लोगों को जेल जाने से कोई नहीं बचा सकता।
कोटा यूआईटी के मुताबिक चंबल रिवर फ्रंट में आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया की थीम के मुताबिक 1 लाख 75 हजार वर्ग फुट एरिया व्यावसायिक गतिविधियों के लिए निर्धारित किया है। इसमें वाणिज्यिक दुकानें, रेस्टोरेंट, ब्रांड उन्मुख व्यवसाय और स्थानीय क्षेत्र के विशेष उत्पादों के आउटलेट शामिल हैं।
दुकानों के आवंटन के लिए आरक्षित दर 50 रुपए प्रति वर्ग फुट व्यावसायिक स्थल और 5 रुपए प्रति वर्ग बाहर, खुले एवं उपयोगी क्षेत्रफल के लिए तय की है। पहले चरण में कुल व्यावसायिक क्षेत्रफल का 40 प्रतिशत हिस्सा अलॉट किया जाएगा। रोचक यह है कि विज्ञापन में यह खुलासा नहीं किया गया है कि ये दुकानें ऑक्शन की जाएंगी या चहेतों को ही आवंटित होंगी।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कोटा रिवर फ्रंट को करीब 1400 करोड़ रुपए की लागत से चंबल नदी के बफर जोन में बनाया गया है। इसकी शिकायत होने पर जुलाई, 2023 में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने यहां नॉन फॉरेस्ट एक्टिविटी बंद करने के साथ ही इसके लिए दोषी अधिकारी-कर्मचारी और इंजीनियरों पर कार्रवाई करने को कहा था।
लेकिन, कोटा यूआईटी ने कार्रवाई करने के बजाय काम को और स्पीड अप कर दिया। लेकिन, जब उद्घाटन का समय आया तो ऐनवक्त पर रात 2.30 बजे टवीट करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न केवल खुद का वहां जाना कैंसल कर दिया बल्कि वहां होने वाली कैबिनेट मीटिंग भी रद्द कर दी। बाद में गहलोत ने कोटा जाकर सिटी पार्क का लोकार्पण किया था। यह प्रोजेक्ट पहले दिन से ही सवालों के घेरे में है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Preparation to sell Chambal River in Rajasthan, 147 shops built on the river front will be allotted
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kota, chambal river, rajasthan, kota municipal development trust, uit, shops, allotment, advertisement, applications, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved