कोटा। बोरखेड़ा थाना पुलिस ने एक संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किस अपराध को अंजाम देने वाला था और अवैध हथियारों का यह जाल कहां तक फैला है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी अमृता दुहन ने बताया कि कोटा शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ऐसे तत्वों की धरपकड़ की जा रही है जो अवैध फायर आर्म्स रखते हैं। इसी अभियान के तहत बोरखेड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नयानोहरा पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक घूम रहा है, जिसके पास पिस्तौल है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और युवक विजय सिंह, निवासी शिवनगर, को धर दबोचा। तलाशी के दौरान विजय के पास से देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस ने विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उससे यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह किस अपराध में शामिल होने वाला था और यह हथियार उसने कहां से प्राप्त किए। साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विजय सिंह के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है जो अवैध हथियारों की सप्लाई में लिप्त हो। मामले की गहन जांच जारी है, और आरोपी से पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद है।
सीएम-डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द, हमें विश्वास है कि सरकार में शामिल होंगे शिंदे: देवेंद्र फडणवीस
किसान आंदोलन - आज की रात जीरो पॉइंट पर धरना, अधिकारियों ने दिया भरोसा, मांगों पर होगा काम
दक्षिण कोरिया - 'मॉर्शल लॉ' के लिए 'कोरियाई शब्द' गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
Daily Horoscope