• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चंबल की धरती से वीर रस के कवियों ने ललकारा पाकिस्तान को...

Poetry of Veer Ras from Chambals land to challenge Pakistan - Kota News in Hindi

कोटा। कोटा दक्षिण सद्भावना समिति की ओर से महावीर नगर स्थित घटोत्कच सर्किल पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार रात आयोजित एक शाम शहीदों के नाम राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देर रात तक खूब रंग जमा। वीर रस की रचना सुन मौजूद श्रोताओं में देशभक्ति का जज्बा भर गया। दर्शक दीर्घा भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। देश भर से आए कवियों ने हास्य, व्यंग्य और ओज की कविताएं सुना देश के हालात पर निशाने साधे। शृंगार की कविताओं का भी श्रोताओं ने खूब लुत्फ उठाया।

कवि सम्मेलन को सुनने शहर समेत आसपास कस्बों से भी बड़ी संख्या में लोगों का सैलाब उमड़ा। सर्द मौसम, शांत आसमान, टिमटिमाते तारे के बीच देर रात वीर रस के कवि विनित चौहान ने चंबल की धरा से पाकिस्तान को ललकारते हुए देशभक्ति का माहौल पैदा कर दिया। पूरी घाटी तो दहल चुकी है आतंकी अंगारों से...बहुत हो चुका है मोदीजी, ये मोन तुम्हारे खलते है, रोज सैनिकों की लाषों से जीगर हमारे जलते है, अब घर के गददारों को भी थोडा सा झटका दो, जो सेना पर पत्थर फेंके लाल कीले पर लटका दो...। तुम जाकर पहले पूछों अपने दादा नानाओं से, वो भीख जान की मांग गए थे भारतीय सेनाओं से...कष्मीर देश का मस्तक है...आतंकी कैसे घुस आए लाहोरी दरबारों से लगता है कोई चूक हुई है अपने पहरेदारों से, वरना खून नहीं बहता भारत मा के लालों का...ये षांति षांति के चक्कर में आधा कष्मीर गंवा बैठे सुनाई।

इतना खून नही छिड़को की मौसम फागी हो जाये सेना को इतना मत रोको सैनिक बागी हो जाये....। कवि जगदीष सोलंकी ने जुबां से कुछ नहीं बोले तिरंगा जानता सब है...सुनाकर तिरंगे की व्यथा बयां की। कब तक वसुंधरा पर कोई इस तरह जीये...चांदी सी चमकती है ये अंजान कष्तीया दामन में लिए बैठी है बदनाम बस्तियां...रचना सुनाई। मथुरा की पूनम वर्मा ने सरस्वती वंदना से शुरुआत की। वर्मा ने चीन रूस या अमरीका हो सबकी निज पहचान रहे लेकिन दुनिया मे नम्बर वन अपना हिंदुस्तान रहे.. सुनकर देशभक्ति का माहौल पैदा कर दिया। मंच से लखनऊ से आये अभय सिंह निर्भीक ने जिस दिन सेना आत्म सुरक्षा में बंदूक उठाएगी...काश्मीर में पत्थरबाजी मिनटों में रुक जाएगी...। हास्य कवि मुन्ना बैटरी मंदसौर ने खूब गुदगुदाया। कवि सत्यनारायन सत्तन, दुर्गादान सिंह गोड़, निशमुनि गोड़, सुनील व्यास मुम्बई ने भी रचना पेश की।

सड़क पर दूर तक खड़े रहकर लोग कविताएं सुनते रहे। सुरक्षा की दृश्टि से पुलिस के व्याप्क बंदोबस्त नजर आए। मुख्य अतिथि सांसद ओम बिरला, अध्यक्षता कर रहे कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा विशिष्ट अतिथि महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनिता व्यास, भाजपा शहर अध्यक्ष हेमंत विजय, यूआईटी अध्यक्ष आर के मेहता समाजसेवी दीपक राजवंशी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कवि सम्मेलन की शुरूआत की।

आयोजन समिति अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक महेश गौतम लल्ली, देवेंद्र विजय, कमल सिंह आदि ने अतिथियों व कवियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।मंच पर वरिष्ठ कोटा के वरिष्ठ साहित्यकार अंबिका दत्त चतुर्वेदी का आयोजन समिति की ओर सम्मान किया गया। संचालन विनित चौहान ने किया। अंत मे आयोजक महेश गौतम लल्ली ने आभार जताया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Poetry of Veer Ras from Chambals land to challenge Pakistan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, kota news, poetry of veer ras from chambal\s land to challenge pakistan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved