-नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडलिस्ट सिद्धिका सैनी का राकेश जैन ने किया सम्मान
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोटा। नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मैडलिस्ट सिद्धिका सैनी को भाजपा कोटा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने साफा, माला पहनाकर व प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि सफलता की राह में कठिन परिश्रम, समर्पण और आत्मविश्वास ही मुख्य तत्व हैं। नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल विजेता बनने के लिए सिद्धिका सैनी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और अपने सपनों को हासिल किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिये अनेकों योजनायें बनायी है। ये खिलाडी अपने अथक परिश्रम की बदौलत संसार मे भारत का डंका बजाते हैं। भारत देश को इन पर गर्व हैं।
बॉक्सिंग कोच महावीर सिंह हाड़ा ने बताया कि हाल ही में हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में सम्पन्न हुई सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में कोटा के इंडियन बॉक्सिंग स्पोर्ट्स क्लब की बेटी सिद्धिका सैनी ने 75-80 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया हैं। सिद्धिका ने इस साल अभी तक स्टेट एवं नेशनल स्तर पर चार पदक प्राप्त किए हैं। जुनियर स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप, दौसा में स्वर्ण पदक, स्कूली राज्यस्तरीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप, जोधपुर में स्वर्ण पदक, सीबीएसई वेस्ट जोन बॉक्सिंग चैपियनशिप, श्री गंगानगर में स्वर्ण पदक और सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चौम्पियनशिप, हरियाणा में रजत पदक अपने नाम करके कोटा जिले का नाम रोशन किया हैं। सिद्धिका नवम्बर-2024 में दिल्ली में आयोजित होने वाली SGFI नेशनल बॉक्सिंग चौम्पियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व भी करेंगी।
सिद्धिका रोज 4-5 घंटे अपने कोच महावीर सिंह हाड़ा व सहायक कोच मुकेश सैनी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। भाजपा नेता कुलदीप सिंह तलवार सहित भाजपा पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बिना कुछ गिरवी रखे किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, RBI ने दी राहत
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope