कोटा। विज्ञान नगर इलाके में खुली नई शराब की दुकान का स्थानीय लोगो ने विरोध कर दुकान के बाहर जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने आबकारी विभाग के खिलाफ भी प्रदर्शन किया और शराब की दुकान को बंद कराने की मांग उठाई। वहीं हंगामे के दौरान लोगो ने आस-पास के बाजारों को भी बंद करवा दिया। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी लोगो से समझाइश की, लेकिन आक्रोशित लोगो का गुस्सा शंात नहीं हुआ। हंगामे के दौरान स्थानीय लोगो ने शराब की दुकान के भीतर घुसकर तोडफ़ोड़ करने का भी प्रयास किया। आक्रोशित लोगो का कहना था कि शराब की दुकान खुलने का शनिवार को भी विरोध हुआ था, लेकिन दुकानदार ने ताला लगा दिया था और दुकान नहीं खोलने की बात कही थी, लेकिन आज फिर से दुकानदार असामाजिक तत्वों को साथ लेकर आया और दुकान खोली। ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह दुकान खोली है, वहां बाजार है और यहां महिलाओं व बच्चों का भी आवागमन लगा रहता है। इसको देखते हुए यहां से दुकान को हटाया जाना चाहिए।
पोर्न स्टार को पैसे देने के आरोप में ट्रंप पर आरोप तय
इंदौर में बावड़ी के धंसने के कारण मरने वालों की संख्या 35 हुई, 16 लोग घायल
पायलट के बाद सीपी जोशी ने भी कहा- जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने में कमजोर साबित हुई गहलोत सरकार
Daily Horoscope