• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एक राष्ट्र, एक चुनाव : भाजपा का कोटा में जन-जागरण अभियान

One nation, one election: BJPs public awareness campaign in Kota - Kota News in Hindi

कोटा। लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने के "एक राष्ट्र, एक चुनाव" के विचार को राष्ट्रहित में बताते हुए, भाजपा कोटा शहर ने जन-जागरण अभियान की शुरुआत की है। जिलाध्यक्ष राकेश जैन की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में, इस पहल के लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई और जन-जन तक इसका संदेश पहुंचाने का संकल्प लिया गया। जीएम प्लाजा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, महिला मोर्चा कोटा संभाग प्रभारी शालिनी भटनागर, और अन्य वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर, "एक राष्ट्र, एक चुनाव" के समर्थन में एक क्यूआर कोड जारी किया गया, जिसके माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। राकेश जैन ने संगोष्ठी में अपने संबोधन में कहा कि "एक राष्ट्र, एक चुनाव" समय, संसाधनों और प्रशासनिक खर्चों को बचाने का एक प्रभावी तरीका है। उन्होंने बार-बार चुनाव कराने से होने वाली बर्बादी और विकास कार्यों में आने वाली रुकावटों को रेखांकित किया। जैन ने यह भी बताया कि यह पहल राजनीतिक स्थिरता को बढ़ावा देगी और मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाएगी, जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा।
सुनीता व्यास ने घोषणा की कि इस अभियान को बूथ स्तर तक ले जाया जाएगा और सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठनों सहित आम जनता के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी। शालिनी भटनागर ने कोटा संभाग में व्यापक जन-जागरण अभियान चलाने की बात कही, जहां लोगों में इस विचार के प्रति अपार उत्साह है।
संगोष्ठी में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिन्होंने "एक राष्ट्र, एक चुनाव" के समर्थन में एकजुटता प्रदर्शित की। पार्टी का लक्ष्य इस पहल के लाभों को जन-जन तक पहुंचाना और इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने के लिए जनमत तैयार करना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-One nation, one election: BJPs public awareness campaign in Kota
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kota, one nation, one election, lok sabha, assembly elections, bjp kota city, public awareness campaign, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved