• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अब घर, अस्पताल स्कूल, सरकारी इमारतों पर कलरफुल पेटिंग दिखेगी

Now the home, hospital school, government buildings will look colorful. - Kota News in Hindi

कोटा। रीक्रिएटिंग कोटा कैम्पेन से शहर में जागरूकता आई है। चार दीवारों पर विद्यार्थियों द्वारा उकेरे गये संदेश परक चित्रों से आमजन में स्वच्छता एवं अपनापन का संदेश जाने के साथ-साथ पर्यटकों के लिए आकर्षक भी बने है। उन्होंने इस कैम्पेन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शैक्षणिक संस्थाओं, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कैम्पेन कोटा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने आने वाले समय में अन्य संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों एवं आवासीय क्षेत्रों में बनी समितियों का सहयोग लेकर कैम्पेन को प्रत्येक कॉलोनी तक पहंुचाने की बात कही।
जिला कलक्टर ने कहा कि भविष्य में कैम्पेन के तहत जिन दीवारों को चित्रकारी के लिए चिन्हित किया जाए उसकी विस्तृत योजना बनाकर चित्रों चयन एवं रंगों का संयोजन पहले से तय कर लिया जाए। उन्होंने यूआईटी, नगर निगम को चिन्हित दीवारों को पेटिंग के लिए तैयार करवाने एवं शैक्षणिक संस्थाओं को निर्धारित समय में स्वप्रेरित होकर चित्रकारी करवाने का आव्हान किया।
मुख्य आयोजना अधिकारी ने बताया कि शहर में 13 प्रमुख दीवारों पर पेटिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है। 28 दीवारों का चयन कर शैक्षणिक संस्थाओं को आवंटित की गई थी। शेष दीवारों पर द्वितीय चरण का कार्य विद्यार्थियों की परीक्षा से पहले पूर्ण करा लिया जाएगा।

त्रिस्तरीय होगा कैम्पेन
जिला कलक्टर ने बताया कि आगामी समय में द्वितीय चरण में कैम्पेन को त्रिस्तरीय चलाया जाएगा। जिसमें शैक्षणिक संस्थाअें के सहयोग से मुख्य मार्गो पर स्थित राजकीय भवनों व सार्वजनिक दीवारों पर पेटिंग कराई जाएगी। आवासीय क्षेत्रों, पार्क की दीवारों पर आवासीय क्षेत्रों में बनी हुई समिति, स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से पेटिंग कराई जाएगी। शहर के प्रमुख स्मारकों, ऐतिहासिक स्थलों के आस-पास यूआईटी, नगर निगम द्वारा दक्ष कलाकारों का सहयोग लेकर पेटिंग कराई जाएगी।

क्षेत्र के अनुसार चयन

बैठक में निर्णय लिया कि रीक्रिएटिंग कोटा के कैम्पेन में अलग-अलग क्षेत्रों के अनुसार चित्र एवं रंगों का चयन किया जाएगा। जिसमें संदेश परक जानकारी संबंधित नागरिकों तक पहुंच सके। कोचिंग एवं हॉस्टल एरिया में विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु चित्रों का चयन होगा। आवासीय क्षेत्रों में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ सामाजिक बुराईयों को दूर करने वाले चित्रों का संयोजन देखने को मिलेगा। प्रमुख मार्गो पर हाडौती शैली की चित्रकारी, पुरा सम्पदा, संगीत वाद्य यंत्र एवं लोक परम्पराओं को प्रदर्शित किया जाएगा। स्टेडियम, विद्यालय एवं नये कोटा के क्षेत्र में खेल व युवाओं को शारीरिक फिटनस से संबंधित चित्र देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Now the home, hospital school, government buildings will look colorful.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, kota news, home, hospital school, government buildings look colorful, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved