कोटा । उद्योग नगर थाना पुलिस ने सोमवार को गश्त के दौरान एक बदमाश को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त अभियुक्त कमल उर्फ चौका पुत्र अशोक सिगलीकर (26) कोटा में थाना जवाहर नगर क्षेत्र के घोङा बस्ती का रहने वाला है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिटी एसपी डॉ विकास पाठक ने बताया कि आरोपी कमल उर्फ चौका के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर हथियार के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। अभियुक्त अपराधिक प्रवृति का है जिसके विरुद्ध पूर्व में कोटा शहर के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, मारपीट व अवैध हथियार के कुल 10 अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
डॉ पाठक ने बताया कि शहर में अवैध हथियार रखने वाले बदमाशो पर लगातार निगरानी रख समय समय पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु एएसपी प्रवीण जैन, सीओ पंचम राजेश मेश्राम व थानाधिकारी मनोज सिंह सिकरवार व प्रभारी जिला विशेष टीम नीरज गुप्ता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गश्त के दौरान सोमवार को थानाधिकारी मनोज सिंह द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर उम्मेदगंज पुलिया के पास अभियुक्त कमल उर्फ चौका को अवैध हथियार सहित पकङा। -----------
PM मोदी ने किया माटुश्री KDP मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन, कहा- गुजरात में 2001 के बाद हुआ विकास
चंपावत उपचुनाव पर योगी बोले - चंपावत करेगा उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व, सीएम धामी के समर्थन में किया रोड शो
कर्नाटक : हिजाब और मलाली मंदिर-मस्जिद विवाद से फिर बढ़ा सांप्रदायिक तनाव
Daily Horoscope