कोटा। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा एवं खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बुधवार को कोटा जिले विनोदकला गांव पहुंचकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हेमराज मीणा के परिजनो से मिलकर ढांढस बंधाया तथा शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए। मंत्रीयो ने शहीद के परिजनों को आश्वस्त किया की दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ है। शहीद हेमराज की शहादत को कभी नही भुलाया जा सकता सारे देश वासियों को उन पर गर्व है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शहीद परिवार को दिए गए पैकेज की जानकारी देकर कहा कि उनके परिवार की कोई भी समस्या हो वे उन्हें सीधा बताए उसका तत्काल निराकरण किया जाएगा। उन्होंने शहीद के पुत्र एवं पुत्रियों को शिक्षा की उचित व्यवस्था करने एवं राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ शीघ्र दिलवाने का आश्वासन दिया। मंत्रीगण द्वारा व्यतिगत रुप से 2-2 लाख रु की आर्थिक सहायता के चैक भी वीरांगना मधुबाला को प्रदान किए।
अमरनाथ यात्रा - पहले 4 दिनों में 40,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए 'दर्शन'
जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों, तीर्थयात्रियों, ट्रकों की आवाजाही के लिए एडवाइजरी जारी
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की की संख्या बढ़कर 42 हुई, 20 लापता
Daily Horoscope