|
कोटा। शहर के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की सीढ़ियों से गिरने के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला खाना लेकर ऊपर के कमरे में जा रही थी, तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह अचानक गिर पड़ी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मृतका की पहचान 31 वर्षीय राजकुमारी रावत के रूप में हुई है, जो हनुमान बस्ती में रहती थी। परिजनों के अनुसार, घटना रात करीब 9:30 बजे की है। जीजा नीरज रावत ने बताया कि राजकुमारी पहले नीचे के कमरे में आई, फिर खाना लेकर ऊपर जा रही थी, तभी चक्कर आने से वह सीढ़ियों से गिर गई। परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दादाबाड़ी थाना एएसआई शंभूदयाल के मुताबिक, शुरुआती जांच में महिला की मौत हार्ट अटैक से होना सामने आया है। परिजन पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते थे, इसलिए बिना पोस्टमार्टम के शव उन्हें सौंप दिया गया। राजकुमारी की शादी को 11 साल हो चुके थे और वह तीन बच्चों की मां थी।
भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस किया बंद : 23 मई तक फ्लाइट्स पर रोक, PM आवास पर हाईलेवल मीटिंग के बाद बड़ा फैसला...राहुल गांधी क्या बोले यहां पढ़ें
केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना की घोषणा की, राहुल गांधी ने समर्थन के साथ समयसीमा की मांग की
वाराणसी में भव्य कन्यादान महोत्सव, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 125 कन्याओं का किया कन्यादान
Daily Horoscope