• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोटा : महाकाल दर्शन कर लौट रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, मोबाइल और टिकट से हुई पहचान

Kota: Youth returning from Mahakal Darshan dies after falling from train, identified by mobile and ticket - Kota News in Hindi

कोटा। उज्जैन में महाकाल दर्शन कर लौट रहे एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे राजस्थान के कापरेन रेलवे स्टेशन पर हुआ। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी मदन मोहन शर्मा (32) के रूप में हुई है, जिसकी पुष्टि उसके पास मिले मोबाइल फोन और रेलवे टिकट से की गई।

हादसे की जानकारी और घटनाक्रम
जीआरपी थाना के हेड कांस्टेबल शिवराम ने बताया कि कापरेन स्टेशन की डाउन लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने के बाद युवक के पास से उज्जैन से भरतपुर का ट्रेन टिकट और एक मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया, जिनके आने के बाद शव की पहचान की गई।
परिजनों का बयान
मृतक के बड़े भाई गणपत दयाल शर्मा ने बताया कि मदन शुक्रवार को घर से उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए निकला था और शनिवार शाम को वापस लौट रहा था। लौटते समय वह ट्रेन से कापरेन स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गया। घटना कैसे हुई, इसका कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है, इसलिए पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
जांच और आगे की कार्रवाई
हेड कांस्टेबल शिवराम के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से गिरने का लग रहा है, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कोटा में कराया गया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की जांच की जाएगी और यदि किसी प्रकार की लापरवाही या साजिश सामने आती है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
मृतक की पृष्ठभूमि
मदन मोहन शर्मा मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह धार्मिक आस्था से प्रेरित होकर उज्जैन गया था, लेकिन उसकी यात्रा उसके लिए आखिरी साबित हुई। इस दर्दनाक हादसे ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
यह घटना एक बार फिर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता को लेकर सवाल खड़े करती है, खासकर जब यात्री अकेले सफर कर रहे हों। रेलवे और जीआरपी को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी और सुरक्षात्मक कदमों को और सख्त करने की ज़रूरत है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kota: Youth returning from Mahakal Darshan dies after falling from train, identified by mobile and ticket
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kota, youth returning, mahakal darshan, dies, train, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved