-मंत्री ने सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, सचिन पायलट के अनशन को लेकर किया किनारा ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोटा। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा अपने एक दिवसीय कोटा दौरे पर पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। वहीं मीडिया से बातचीत करने के दौरान मंत्री ने कोरोना के बढते प्रभाव को लेकर कहा कि कोरोना को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। लोकडाउन या पाबंदी जैसी कोई स्थिति नहीं आने देगे। जहां पर भी केस बढे है वहां पर लगातार मोनिटिरिंग की जा रही है और जो लोग भी कोरोना की चपेट में आए है उनका उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही जब मंत्री परसादी लाल मीणा से सचिन पायलट के अनशन को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने सवाल से किनारा कर लिया। मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि पायलट साहब अनशन पर क्यों बैठे है? ये उनसे पूछो। इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। जब उनसे पूछा की पायलट ने जो मुद्दा उठाया है उससे आप कितना सहमत है, तो मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि जो मुद्दा पायलट साहब ने उठाया है,वो उनकी जानकारी में नहीं है। वहीं विधायक भरत सिंह द्वारा अपनी सरकार के खिलाफ लेटर लिखने व धरना प्रदर्शन करने के सवाल के जवाब देते हुए मंत्री परसादी लाल ने कहा भरत सिंह जी हमारे वरिष्ठ विधायक हैं ।उनको कोई गिला शिकवा नहीं है। वो अपनी बात स्पष्ट तौर पर कहते हैं।
नांदेड़ अस्पताल में 24 घंटे में 12 शिशुओं समेत 24 की मौत, एमवीए ने की सरकार की आलोचना
भ्रष्टाचार के मामले से ध्यान हटाने और भटकाने के लिए दिल्ली आए हैं टीएमसी नेता : अनुराग ठाकुर
भाजपा राजनीति छोड़ देशव्यापी जातिगत जनगणना कराए : अखिलेश यादव
Daily Horoscope