कोटा। लोकसभा चुनाव 2019 के तहत कांग्रेस का राजस्थान में चुनावी
अभियान जोर पकड़ रहा है। गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा के
समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन शैक्षिक नगरी कोटा में हुआ। सभा को संबोधित
करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस
प्रत्याशी रामनारायण आगामी चुनाव में जीतकर संसद में पहुंचेंगे और कोटा के
लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कांग्रेस की न्याय
योजना का जिक्र करते हुए कहा कि न्याय योजना देशभर में सराही जा रही है। इस
योजना की चर्चा आज गांव-गांव में हो रही है। कांग्रेस सरकार किसानों के
लिए भी कई योजनाओं पर कार्य कर रही है। कांग्रेस की सरकार में किसानों के
दिन पहले से बेहतर होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में जुमले
नहीं विकास पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ नीतियों
और सिद्धांतों पर कार्य करती है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में
भाजपा की सरकार में कई किसानों ने दम तोड़ दिया लेकिन भाजपा सरकार ने इस ओर
कोई ध्यान नहीं दिया। यदि सरकार चाहती तो इस तरफ ध्यान दे सकती थी लेकिन
ऐसा नहीं हुआ। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ
हवाई बातें करते हैं।
लेकिन कांग्रेस आपको हर साल 72000 रुपये जरूर
देगी। वसुंधरा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि वसुंधरा ने
सिर्फ झालावाड़ का विकास किया और कोटा-बूंदी क्षेत्र की तरफ ध्यान तक नहीं
दिया। उन्होंने हमेशा कोटा एयरपोर्ट के काम को अटकाए रखा। कोटा एयरपोर्ट को
लेकर बीजेपी ने सिर्फ वादे ही किए लेकिन कांग्रेस जल्द कोटा में एयरपोर्ट
की सौगात देगी।
अमरनाथ यात्रा - पहले 4 दिनों में 40,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए 'दर्शन'
जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों, तीर्थयात्रियों, ट्रकों की आवाजाही के लिए एडवाइजरी जारी
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की की संख्या बढ़कर 42 हुई, 20 लापता
Daily Horoscope