#Kotaकोटा।
कोटा के तकनीकी यूनिवर्सिटी #KotaTechnicalUniversity के एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार
की गंदी बातों की उसके ही लाड़ले स्टूडेंट ने रिकॉर्डिंग कर ली। 60 दिनों में स्टूडेंट
ने प्रोफेसर के 50 कॉल रिकॉर्ड किए। उसे पहले से ही डर था कि यह मामला उजागर हुआ तो
वो फंस जाएगा। इससे बचने के लिए वो प्रोफेसर के खिलाफ सबूत भी जुटाता रहा। दरअसल यह
मामला एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार अपने चेहते स्टूडेंट के जरिये छात्राओं की इज्जत
से खेलना चाहता था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने जब परमार के चेहते स्टूडेंट अर्पित से पूछताछ की और उसके मोबाइल की जांच की
तो उसमें दोनों की बातचीत की 50 से अधिक रिकॉर्डिंग मिली। पूछताछ में अर्पित ने बताया
कि किसी भी दिन यह मामला उजागर हो सकता है इसलिए अर्पित बतौर सबूत अपने पास रिकॉर्डिंग
रखता था। अब पुलिस की साइबर टीम इन रिकॉर्डिंग को सुनते हुए पूरी कहानी की पटकथा लिख
रही है। डीएसपी अमर सिंह ने मीडिया को बताया कि अर्पित नवंबर से ही परमार के कॉल रिकॉर्ड
कर रहा था। परमार लड़कियों को बुलाने और उन दबाव बनाने के लिए अर्पित का इस्तेमाल कर
रहा था। इस मामले में अन्य टीचर और कर्मचारियों की भूमिका भी पुलिस जांच रही है। इस
तरह फिलहाल कोई तथ्य सामने नहीं आया है।
उधर, जांच में यह भी सामने आया है कि गिरीश परमार का सबसे चेहता स्टूडेंट अर्पित था।
वो उसकी हर बात मान लेता था। इसलिए अर्पित भी दोस्तों व क्लास में अपनी पूरी धाक जमाता
था। अर्पित अपने हिसाब से पेपर सेट करवाता और नंबर देता था। नंबर बढ़ाने के बहाने वो
लड़कियों को टारगेट करता था। कई बार उसने छात्राओं को उनकी आंसर शीट बताकर भी दबाव बनाया।
पुलिस की जांच अब भी जारी है। कई अन्य खुलासे होने की संभावना है।
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope