कोटा, तलवंडी। कोटा शहर इस समय गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। गाय और सांड का आतंक, कचरे के ढेर, और बारिश की मार ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तलवंडी चौराहा, जो शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक है, हाल ही में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद भी समस्याओं से ग्रसित है। बरसात के मौसम में चौराहे के पास स्थित खाली भूखंड में लोग और दुकानदार कचरा डाल रहे हैं, जिससे सड़क की एक लेन पूरी तरह से जाम हो चुकी है।
कचरे में मवेशी मुँह मार रहे हैं और पूरी सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा लग रहा है। एक तरफ बारिश का सितम, दूसरी ओर मवेशियों से परेशान लोग और तीसरी ओर कचरे की बदबू से स्थिति बदतर हो रही है। रास्ता जाम और पूरे चौराहे पर गंदगी और बदबू फैल रही है।
नगर निगम सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा है और ना ही आवारा पशुओं को गोशाला में ले जाया जा रहा है। गंदगी और बदबू से लोगों का हाल बेहाल है। जबकि कोटा शहर को 'स्मार्ट सिटी' के नाम से जाना जाता है।
पहले भी कई बार मवेशियों के लड़ने से कई लोगों की जान चली गई, लेकिन प्रशासन हरकत में नहीं आया। बरसात के मौसम में यह हादसा किसी के साथ कहीं भी हो सकता है। मवेशियों के द्वारा सड़क पर कचरा फैलाने से कई गाड़ियां स्लिप हो जाती हैं, जिससे दुर्घटना का अंदेशा हमेशा बना रहता है।
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने की आत्महत्या, छत से कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर उग्र प्रदर्शन, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, धारा 163 लागू
देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी की आदत बन गई : अमित शाह
Daily Horoscope