कोटा। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि कोटा में योग दिवस पर होने वाला राज्य स्तरीय समारोह किसी एक संस्था या व्यक्ति का न होकर राष्ट्रीय गौरव का कार्यक्रम है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आव्हान किया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय भागदारी निभाएं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चिकित्सा मंत्री शुक्रवार को कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज के सभागार में 21 जून को चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोटा के आरएसी ग्राउण्ड में होने वाले राज्य स्तरीय तैयारियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समारोह को ऎतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और योग के प्रति जन जागृति पैदा करने की बात कही।
चिकित्सा मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से उनके सुझाव मांगे और अधिकारियों से सकारात्मक सुझावों पर अमल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों व आमजन के सहयोग से इस कार्यक्रम को ऎतिहासिक बनाकर, इसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्यक्रम के बाद कोटा को शिक्षा और उद्योग नगरी के बाद योग नगरी के रूप में जाना जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में इंडिया गेट, संसद भवन समेत अन्य स्थानों पर जगमग सजावट, देखें तस्वीरें
नीतीश, तेजस्वी को मात देने में जुटी भाजपा, बन गई रणनीति, यहां पढ़ें
ईडी ने बंगाल के 8 आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली तलब किया, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope