जयपुर। कोटा संभाग का ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ कार्यक्रम 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे कोटा के नयापुरा में सीबी गार्डन के पास स्थित उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रभारी राजस्थान अविनाश पांडे, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक गहलोत, डॉ. सी.पी. जोशी, मोहनप्रकाश, उड़ीसा के प्रभारी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रभारी विवेक बंसल, देवेन्द्र सिंह यादव, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, तरुण कुमार, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन भाग लेंगे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 23 अप्रैल को कोटा जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पायलट सड़क मार्ग से जयपुर से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे कोटा पहुंचेंगे। वहां नयापुरा में सीबी गार्डन के पास स्थित उम्मेद सिंह स्टेडियम में ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ संभागीय बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में मुंबई के बोरीवली में निकाला गया कैंडल मार्च
लालू यादव के बयान पर आती है घृणा, बिहार की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे - शाम्भवी चौधरी
कोई पद पाने में ममता बनर्जी की रुचि नहीं, भाजपा को रोकना हमारा मकसद - कुणाल घोष
Daily Horoscope