जयपुर/झालावाड़। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि हमारी सरकार लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों तथा इनसे जुड़े उद्यमियों और कारोबारियों की हर तकलीफ में साथ खड़ी है। जीएसटी को लेकर कोटा स्टोन से जुड़े उद्यमियों की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने उच्च स्तर पर पैरवी की और आज नतीजा सामने है। कोटा स्टोन पर जीएसटी की दरों में की गई कमी का फायदा इस उद्योग से जुड़े हाड़ौती के हजारों उद्यमियों और व्यापारियों को होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजे जीएसटी की दरों में कमी पर उनका आभार व्यक्त करने मंगलवार को झालावाड़ के डाक बंगले में हाड़ौती संभाग के विभिन्न स्थानों से आए कोटा स्टोन उद्यमियों को संबोधित कर रही थीं। कोटा, झालावाड़, झालरापाटन, सुकेत, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, चेचट आदि स्थानों से आए कोटा स्टोन तथा लाइम स्टोन उद्यमियों की विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर राजे का अभिनंदन किया।
नारी अभिनंदन कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले, कुछ लोगों को वंदन शब्द से दिक्कत
NIA ने अमृतसर, चंडीगढ़ में एसएफजे प्रमुख पन्नू की संपत्ति जब्त की
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope