कोटा। नजूल संपत्ति अब अनुपयोगी नहीं रहेगी, ऐसे क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा आमजन को हरितिमा पट्टी उपलब्ध कराने के लिए सघन पौधरोपण कराया जाएगा। जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट कक्ष में हुई नजूल संपत्ति की बैठक में जवाहर नगर में चांद बावड़ी के सामने स्थित नजूल संपत्ति में सघन पौधरोपण नगर विकास न्यास एवं स्मार्ट सिटी लि. द्वारा कराया जाने का निर्णय लिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोटा के विस्तार को देखते हुए हरितमा पट्टी विकसित करना आवश्यक है, जिससे भविष्य में आमनज को शुद्ध वायु मिलने के साथ शहर में पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में सहायक हो। उन्होंने सभी नजूल संपत्तियों को चिन्हित कर पौधरोपण की संभावना को तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जवाहर नगर क्षेत्र में घनी आबादी है। यहां वर्षों से उपेक्षित पड़ी नजूल संपत्ति में सघन पौधरोपण कर आमजन को हरितिमा पट्टी मिल सकेगी। उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को सघन पौधरोपण का प्लान तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। हरितिमा पट्टी का प्लान इस तरह तैयार किया जाएगा कि वृक्षकुंज के रूप में यह क्षेत्र आसपास की आबादी को पर्यावरण प्रदूषण से बचा सके।
जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में जो भी नजूल संपत्ति हैं, उनकी समय-समय पर जांच की जाए। जनपयोगी कार्यों के लिए उपयोग में ली जा सकती है तो उनका प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों के अलावा सभी संपत्तियों की जांच कर नियमानुसार नीलामी की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अधिशासी अभियंता सानिवि संजीव गुप्ता ने बताया कि जिले में 104 नजूल संपत्ति चिन्हित हैं। जिनमें से 10 संपत्ति ग्रामीण क्षेत्रों में नीलामी योग्य हैं। उन्होंने जवाहर नगर स्थित नजूल संपत्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन सुनीता डागा, उपाधीक्षक पुलिस बनेसिंह, जिला नगर नियोजक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
महाराष्ट्र के तट पर हथियारों के साथ चालक दल-रहित स्पीड-बोट मिलने से हड़कंप
दुष्कर्म मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के FIR के आदेश को चुनौती देते हुए SC पहुंचे शाहनवाज हुसैन
ममता ने कैबिनेट सहयोगियों से कहा-हस्ताक्षर करने से पहले फाइलों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें
Daily Horoscope