कोटा। विज्ञान नगर स्थित जिला प्रौढ़ शिक्षण समिति कोटा एवं संकल्प संस्था मामोनी की ओर से 28 अक्टूबर को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष आर.पी.गुप्ता ने बताया कि शिविर में कोटा शहर के प्रुमुख सेवाभावी चिकित्सक निशुल्क सेवाएं देंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुप्ता ने बताया कि शिविर प्रभारी डॉ. एस.डी.शर्मा एम.डीमेडिसिन फिजिशियन, डॉ. अंजना रायजादा एम.एस. (जनरलसर्जरी), डॉ. हरीश मेहता (जनरल सर्जरी), डॉ. मीनू कोरपाल एम.एस. (गायनिक), डॉ. उम्मेद सिंह मीणा (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. कुलदीप सिंह राणा (नाक कान गला), डॉ. उषा गुप्ता (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), डॉ. सुधीर गुप्ता (नेत्र रोग), डॉ. विनोद पकंज एम.डी.(शिशु रोग) तथा डॉ. कृष्णा शर्मा एम.डी. (निश्चेतना) आदि चिकित्सक शिविर में अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे।
समिति सचिव राजीव मल्होत्रा ने बताया कि इस शिविर को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता पिछले दो सप्ताह से मामोनी के आस-पास के गांवों में प्रचार प्रसार कर रहे है। उन्होंने बताया कि शिविर में आंखों के रोगियों की जांच कर मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया जाएगा।
अमरनाथ यात्रा - पहले 4 दिनों में 40,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए 'दर्शन'
जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों, तीर्थयात्रियों, ट्रकों की आवाजाही के लिए एडवाइजरी जारी
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की की संख्या बढ़कर 42 हुई, 20 लापता
Daily Horoscope